All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

KVS Balvatika: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में कैसे मिलता है एडमिशन, क्या है क्राइटेरिया? 16 नए बालवाटिका में होगा दाखिला  

KVS Balvatika Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका के तहत अपने बच्चों का एडमिशन (KVS Admission) इन क्लास में करवा सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन बालवाटिका में कराना चाहते हैं, तो दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

KVS Balvatika Admission 2024: अगर आपका बच्चा छोटा है और उसका एडमिशन केंद्रीय विद्यालय के क्लास में 1 एडमिशन नहीं हो पा रहा है, तो आयुसीमा के अनुसार केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है, तो 15 अप्रैल तक या उससे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंTop MBA College: देश के इन टॉप संस्थानों से करें एमबीए, लाखों-करोड़ों में मिलेगा सैलरी पैकेज

केवीएस बालवाटिका के इन कक्षाओं में मिलेगा एडमिशन
केवीएस बालवाटिका के लिए चयनित छात्रों को 450 केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में से एक में एडमिशन मिलेगा. केवीएस बालवाटिका कक्षाओं में प्री-केजी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं शामिल हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन के कुछ देर बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिन छात्रों का यहां एडमिशन के लिए चयनित होता है, उन योग्य छात्रों को प्रवेश मिलेगा. इसके बाद उन्हें जुलाई, 2024 के महीने में कहीं प्रवेश मिलेगा. इसलिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म समय पर जमा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंइस कॉलेज में मिल गया दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, 32 लाख का मिलता है पैकेज

केवीएस बालवाटिका में एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
आधार कार्ड
मेडिकल सर्टिफिकेट (दिव्यांगों के लिए)
जन्म प्रमाणपत्र
फोटो
निवास प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र
संरक्षक आईडी

केवीएस बालवाटिका में एडमिशन पाने की क्राइटेरिया
बालवाटिका 1- एडमिशन के लिए आयु सीमा 3 वर्ष तक है, लेकिन 4 वर्ष नहीं होना चाहिए.
बालवाटिका 2- एडमिशन के लिए 4 साल तक की उम्र हो, लेकिन 5 साल का नहीं होना चाहिए.
बालवाटिका 3- एडमिशन के लिए 5 वर्ष की आयु होनी चाहिए, लेकिन 6 वर्ष पूरा नहीं होना चाहिए.
एनआरआई उम्मीदवारों को अनुमति है

ये भी पढ़ेंKVS Admission 2024-25: 1st से 12th के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिर्फ पहली क्लास के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

केवीएस बालवाटिका स्कूल की नई ब्रांच 
बालवाटिका-I, बालवाटिका-II और बालवाटिका-III कक्षाओं में नए प्रवेश के लिए चयनित 16 केंद्रीय विद्यालय की लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 कोलाबा
केंद्रीय विद्यालय एनडीए पुणे
केंद्रीय विद्यालय सासाराम
केंद्रीय विद्यालय अररिया
केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर
केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर
केंद्रीय विद्यालय राजनांदगांव
केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ रांची
केंद्रीय विद्यालय लैटकोर पीक
केंद्रीय विद्यालय एएफएस गोरखपुर
केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर
केंद्रीय विद्यालय ललितपुर
केंद्रीय विद्यालय इटावा
केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ
केंद्रीय विद्यालय हनुमानगर
केंद्रीय विद्यालय श्री गंगानगर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top