All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली के इस बाजार में मिलती हैं सबसे सस्ती दवाइयां

दिल्ली के कई बाजार हैं जिन्हें देशभर में प्रसिद्ध माना जाता है. इन बाजारों में से एक है दवाइयों की मार्केट, जहां आपको हर तरह की दवाइयां मिल जाती है.

ये भी पढ़ें– 1700 रुपये रोजाना में राजधानी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकें और करें वैष्‍णो देवी के दर्शन, साइट सीन भी शामिल

दवाइयों यह थोक मार्केट दिल्ली से सटे चांदनी चौक के पास भागीरथ पैलेस के बीचो-बीच है. यहां आपको जेनेरिक मेडिसिन से लेकर फार्मास्यूटिकल, सर्जिकल इक्विपमेंट, मेडिसिन और आयुर्वेदिक दवाइयों की दुकानें मिल जांएगी.

इसे एशिया का सबसे बड़ा दवाई मार्केट माना जाता है. बता दें कि यह मार्केट 1969 से चलता आ रहा है. कोरोना के समय ये बाजार काफी मंदी में चला गया था.

इस मार्केट में जनरल मेडिसिन के दुकानों के 75 मेंबर्स हैं. वहीं यहां पर लगभग 1,200 के आसपास सर्जिकल दुकानों के मेंबर्स हैं. इसके साथ ही यहां पर 10 से 15 रॉ मटेरियल की दुकानों के मेंबर हैं.

यह एक होलसेल मार्केट है. यहां के दवाई के दुकान 1 से 2 फीसदी का ही प्रॉफिट मार्जिन लेकर चलते हैं. दवाई के इस मार्केट में आपको दवाइयां काफी सस्ती मिल जाता है.

ये भी पढ़ें– Godrej Properties ने तीन दिन के भीतर बेचे 3,000 करोड़ के घर, शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

दिल्ली का इस जगह पर आप दवा लेने सुबह 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक आ सकते हैं. यहां आने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन आना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top