All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Eid Holiday: क्या आज बंद है स्टॉक मार्केट? कब होगा NSE-BSE पर कारोबार

Stock Market Eid Holiday: ईद पर स्कूलों, कॉलेज और बैंकों के साथ स्टॉक मार्केट भी आज बंद (Stock Market Closed) रहने वाले हैं. गुरुवार को ईद के मौके पर भारतीय स्टॉक, बॉन्ड और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.

Stock Market Eid Holiday: देशभर में आज गुरुवार को ईद-उल-फित्र (Ramadan Eid (Id-Ul-Fitr) holiday) मनाया जाने वाला है. इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेज और बैंकों के साथ स्टॉक मार्केट भी बंद (Stock Market Closed) रहने वाले हैं. गुरुवार को ईद के मौके पर भारतीय स्टॉक, बॉन्ड और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंVoltas Share: एक साल में 20 लाख AC बेच दी टाटा की ये कंपनी, आज शेयर ने भी मचाया धमाल!

ईद पर बंद रहेंगे बाजार (Stock Market closed on Eid)

स्टॉक मार्केट की 2024 की छुट्टियों की लिस्ट (Stock Market Holidays in 2024) के मुताबिक गुरुवार को ईद की छुट्टी पर बंद रहने के बाद स्टॉक एक्सचेंज BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange), कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में शुक्रवार, 12 अप्रैल की सुबह 09:15 ट्रेडिंग शुरू होगी.

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, 11 अप्रैल को कैश, डेरिवेटिव्स और SLB, या सिक्योरिटीज़ के लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी.

क्या MCX पर होगी ट्रेडिंग?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रमादान ईद को देखते हुए सुबह में ट्रेडिंग नहीं होगी और बाजार शाम के सेशन के लिए खुलेगा. MCX पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक और 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होती है.

ये भी पढ़ेंStocks in News: आज Paytm, IndusInd Bank, Axis Bank, SJVN सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

अगले हफ्ते भी बंद रहेंगे Stock Market

इस हफ्ते बाजार में ईद की छुट्टी के साथ अगले हफ्ते भी एक दिन बाजार बंद रहेंगे. 17 अप्रैल यानी बुधवार को रामनवमी पर छुट्टी पड़ रही है. इस दिन भी BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange), कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में कारोबार नहीं होगा. 

इस साल कब-कब बंद रहेंगे Stock Market? (Upcoming stock market holiday 2024)

ये भी पढ़ेंBharti Hexacom: लिस्टिंग पर डबल डिजिट में दे सकता है रिटर्न, क्‍या आपको अलॉट हुए हैं स्‍टॉक

SR. NODATEDAYDESCRIPTION
122-Jan-2024MondaySpecial Holiday
226-Jan-2024FridayRepublic Day
308-Mar-2024FridayMahashivratri
425-Mar-2024MondayHoli
529-Mar-2024FridayGood Friday
611-Apr-2024ThursdayId-Ul-Fitr (Ramadan Eid)
717-Apr-2024WednesdayShri Ram Navmi
801-May-2024WednesdayMaharashtra Day
917-Jun-2024MondayBakri Id
1017-Jul-2024WednesdayMoharram
1115-Aug-2024ThursdayIndependence Day
1202-Oct-2024WednesdayMahatma Gandhi Jayanti
1301-Nov-2024FridayDiwali Laxmi Pujan*
1415-Nov-2024FridayGurunanak Jayanti
1525-Dec-2024WednesdayChristmas

वीकेंड पर कब पड़ेंगी छुट्टियां?

SR. NODATEDAYDESCRIPTION
114-Apr-2024SundayDr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti
221-Apr-2024SundayShri Mahavir Jayanti
307-Sep-2024SaturdayGanesh Chaturthi
412-Oct-2024SaturdayDussehra
502-Nov-2024SaturdayDiwali-Balipratipada

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top