All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पीएम किसान खाताधारकों को बड़ा फायदा, बिना खर्च पेंशन योजना का मिलेगा लाभ, 42000 रु होगी सालाना इनकम

PM Kisan benefit : अगर आप पीएम किसान में खाताधारक हैं तो आपका सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन में भी हो जाएगा. इस योजना में 60 की उम्र के बाद आजीवन पेंशन मिलती है. साथ ही पीएम किसान की राशि भी आती रहती है.

Pension Scheme for Farmers : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश के किसानों के लिए एक पेंशन स्कीम है, जिसके तहत अबतक 19,48,871 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इसमें 12.8 लाख पुरूष हैं और 7.41 लाख महिलाएं. इस योजना के तहत 60 की उम्र के बाद किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन देने का प्रावधान है. यहां यह जानना जरूरी है कि यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) से अलग है, जिसके तहत योग्य किसानों को साल में 3 किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं. तो क्या अगर पीएम किसान सम्मन निधि में रजिस्ट्रेशन कराया है तो पेंश्यान योजना में भी हिस्सेदार हो सकते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें– Wrong UPI Payment: गलत UPI ID पर हो गया है पैसा ट्रांसफर, करें यह काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस

क्या कहता है नियम

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत बनाए गए नियमों में किसानों के फायदे की बात भी शामिल है. नियम के अनुसार अगर आप पीएम किसान में खाताधारक हैं तो आपका सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan Yojana) में भी हो जाएगा. यानी पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन है तो आपका अपने आप रजिस्ट्रेशन पेंशन स्कीम में हो जाएगा. वहीं पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन नहीं है तो भी पेंशन स्कीम में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन फायदा दोनों स्कीम के तहत रजिस्टर्ड होने में है. 

पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in पर इसके बारे में जानकारी दी गई है.

कैसे मिल रहा डबल फायदा

पीएम किसान में खाताधारक होने का बड़ा फायदा यह है कि किसान मानधन के लिए बिना किसी कागजी कार्यवाही के रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा. वहीं इस पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी खुद की जेब से नहीं करना होगा. यह आंशदान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी. इसके लिए आपको पहले से एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी, कि सहायता राशि से अंशदान काट लिया जाए.

पीएम किसान मानधन में अंशदान भी मामूली है. यह अंशदान 18 साल से 40 साल के किसानों के लिए 55 रुपये मंथली से 200 रुपये मंथली है. यानी अधिकतम अंशदान के मामले में भी सालाना 2400 रुपये. जबकि पीएम किसान के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें– रेलयात्री ध्यान दें! अगले हफ्ते इन रूट्स पर कैंसिल रहेंगी ट्रेनें, घर से निकलने के पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

कितनी होगी इनकम

जो किसान पीएम किसान में रजिस्टर्ड हैं, उनको सरकार एक साल में 6000 रुपये दे ही रही है. वहीं जब उनका उम्र 60 साल हो जाएगी तो इस 6000 रुपये सालाना में 36000 रुपये सालाना और जुड़ जाएंगे. यानी अगर आपने पीएम किसान में खाता खोलने के अलावा पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन भी सब्सक्राइब की है तो 60 की उम्र के बाद आपको 42 हजार रुपये सालाना मिलेंगे. वहीं 60 की उम्र के बाद पेंशन योजना के लिए अंशदान कटना बंद हो जाएगा.

पीएम किसान मानधन के तहत रजिस्ट्रेशन 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान करवा सकता है. वहीं उसको अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में मंथली आंशदान करना होता है. 

ये भी पढ़ें– Air India के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, दिल्ली से वियतनाम के इस शहर के लिए शुरू हुई नॉन स्टॉप फ्लाइट, चेक करें किराया

पेंशन स्कीम लेने में कौन सा राज्य आगे

बिहार: 344606

झारखंड: 252884

उत्तर प्रदेश: 251770

छत्तीसगढ़: 202705

ओडीशा: 157104

किस उम्र वर्ग की कितनी भागीदारी

26 से 35 साल: 956342   

18 से 25 साल: 502152   

36 से 40 साल: 490372

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top