All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL VIDEO: वर्ल्ड कप चल रहा है दिमाग में इसके… विरोधी ने फिफ्टी मारी तो रोहित शर्मा बीच मैदान में देने लगे शाबाशी!

rohit sharma

IPL 2024 VIDEO: विराट कोहली अगर अपने जोश के लिए जाने जाते हैं तो रोहित शर्मा अपने मुंबईया अंदाज में चुटीले कॉमेंट के लिए. रोहित का यह अंदाज मुंबई बनाम बेंगलुरू मैच में देखने को मिला.

नई दिल्ली. विराट कोहली अगर अपने जोश के लिए जाने जाते हैं तो रोहित शर्मा अपने मुंबईया अंदाज में चुटीले कॉमेंट के लिए. आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच में रोहित शर्मा का यह अंदाज फिर देखने को मिला. 38 साल के दिनेश कार्तिक जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को निर्ममता से कूट रहे थे तो रोहित शर्मा उनके करीब आए और कुछ ऐसा बोले जो वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें : IPL 2024: बुमराह ने बिगाड़ा विराट का गणित, आईपीएल 2024 के लोएस्ट स्कोर पर भेजा पैवेलियन, देखें VIDEO

दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 53 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए. उनकी इस पारी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि एक छोर से आरसीबी के बैटर आयाराम-गयाराम की तर्ज पर आ-जा रहे थे और दूसरी छोर से डीके रन बरसा रहे थे.

दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पारी के दौरान आकाश मधवाल के एक ओवर में 4 चौके ठोक दिए. कार्तिक ने चारों चौके विकेटकीपर और थर्ड मैन के बीच से निकाले. डीके के अतरंगी शॉट देख रोहित शर्मा उनके पास आए और कहने लगे- ‘वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको. वर्ल्ड कप चल रहा है, वर्ल्ड कप दिमाग में इसके. शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी.’

ये भी पढ़ें : IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार? पंजाब के गेंदबाज ने दूर कर दी टेंशन

रोहित शर्मा की इन कॉमेंट्स पर उनके साथी विकेटकीपर ईशान किशन मुस्कुराते नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि दिनेश कार्तिक ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में आईपीएल के अपने प्रदर्शन की बदौलत ही जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें : चेन्नई टीम में 2 बड़े नाम करते हैं सारे फैसले! कप्तान रितुराज का खुलासा, कहा- इस टीम को मुझे…

दिनेश कार्तिक मौजूदा आईपीएल में भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. डीके ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं. उन्होंने 6 मैच की 5 पारियों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.66 रहा.

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया. इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने आरसीबी के 5 बैटर्स को आउट किया. जसप्रीत बुमराह इसके साथ ही टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top