All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पहले 15 मिनट में बेचे ₹440 करोड़ के घर, फिर घंटों में दे दिया 20% का मुनाफा, गिरते बाजार में इस कंपनी का जलवा

आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में 440 करोड़ के फ्लैट केवल 15 मिनट में बेच दिए. इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में जबदरस्त उछाल देखने को मिला है.

नई दिल्ली. रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में परियोजना शुरू करने के 15 मिनट के भीतर 224 लग्जरी फ्लैट 440 करोड़ रुपये में बेच दिए. यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना ‘आशियाना अमराह’ के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया.

ये भी पढ़ेंGold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में तेजी जारी, चेक करें आपके शहर में क्या है कीमत

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, “हम आशियाना अमराह चरण-3 को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं. हमने सुबह 11 बजे पंजीकरण शुरू किया और हमें 11.15 बजे तक 224 इकाइयों के लिए 800 चेक मिल गए थे। शुरुआती 15 मिनट में ही यह चार गुना राशि मिल गई.” उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिष्ठा और पिछले रिकॉर्ड को श्रेय दिया. आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में एक है.

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Rates: देश के कई शहरों में अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें रेट

शेयरों में उफान
इस बिक्री के दम पर सोमवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर 19 फीसदी उछलकर दिन के कारोबार में 398.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. हालांकि, बाजार बंद होने तक ये शेयर 14.33 फीसदी की बढ़त के साथ 382.50 रुपये तक पहुंच गए. पिछले एक साल में ये शेयर 118 फीसदी और 3 साल में 186 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

ये भी पढ़ेंजेल जाने वाले थे अनिल अंबानी, ‘संकटमोचक’ बनकर मुकेश अंबानी ने बचाई थी छोटे भाई की ‘साख’

भारत में बढ़ी लग्जरी घरों की मांग
भारत में लक्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ रही है. इससे यह साबित हो रहा है कि लोगों के पास खर्च करने योग्य रकम है. जैसे-जैसे व्यक्ति अमीर होते जाते हैं, वे महंगे आवासों में निवेश करने के इच्छुक होते हैं जो मानक आवास से कहीं अधिक सुविधाएं और विलासिता प्रदान करते हैं. यह प्रवृत्ति विशेष रूप से मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों में स्पष्ट है, जहां समृद्ध वर्ग शानदार आवास के लिए प्रीमियम का भुगतान करने को तैयार हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top