All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Price: सिर्फ 100 दिन में 10000 रुपये बढ़े दाम, जानिए अब सोना सस्ता होगा या और महंगा?

gold

पिछले कुछ समय से गोल्‍ड (Gold) के रेट में जबरदस्त उछाल आया है. ग्‍लोबल स्‍तर से लेकर भारत में गोल्‍ड के रेट अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही सिल्‍वर के दाम में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. अब ईरान-इजरायल के बीच तनवा गहराने से सोने के दाम में इजाफा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: मिडिल ईस्ट में टेंशन के बीच क्या हैं पेट्रल-डीजल के दाम, चेक करें आज के ताजा रेट

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक संकट के बीच ये नया संकट गोल्‍ड और सिल्‍वर के दाम को ज्यादा तेजी से बढ़ा सकता है. इस साल अभी तक सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसी तरह चांदी के दाम भी इस साल 10 हजार रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. 

शुक्रवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपये महंगा होकर पहली बार 73,174 रुपये का हो गया था. हालांकि सोमवार को सोना 442 रुपये की गिरावट के बाद 72,735 रुपये पर आ गया. वहीं चांदी भी सोमवार को गिरावट के बाद 413 रुपये कम होकर 83,506 रुपये पर आ गई. शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव 1,476 रुपये बढ़कर 83,819 रुपये हो गया था. 2024 में अब तक सोने के दाम 9,430 रुपये बढ़ चुके हैं.  1 जनवरी को सोना 63,302 रुपये पर था. वहीं, चांदी भी 73,395 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 

महंगाई बढ़ने की आशंका से गोल्ड महंगा

मार्च में 10 प्रतिशत की तेजी के बाद अप्रैल में भी सोने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. सोने के दाम में बढ़ोतरी को हवा फेड रिजर्व की तरफ से जारी महंगाई आंकड़े के बाद मिली है.

ये भी पढ़ें–  जेल जाने वाले थे अनिल अंबानी, ‘संकटमोचक’ बनकर मुकेश अंबानी ने बचाई थी छोटे भाई की ‘साख’

वहीं अब इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से फिर से गोल्‍ड के दाम में तेजी आने की संभावना है. 12 अप्रैल को कॉमेक्‍स गोल्‍ड जून वायदा के लिए 2,308.8 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस था, जबकि MCX पर कीमतें 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं, जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. वहीं सिल्‍वर प्राइस मई वायदा के लिए एमसीएक्‍स पर 86126 रुपये प्रति 1 किलो था. सिल्‍वर में फरवरी के दौरान करीब 10 फीसदी और अप्रैल में 5 प्रतिशत की उछाल आ चुकी है.  

इस साल सोने की रिकॉर्ड बिक्री के आसार

दरअसल गोल्‍ड-सिल्‍वर (Gold- Silver) एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. ऐसे में युद्ध के बीच या महंगाई (Inflation) बढ़ने के बीच लोग ज्‍यादा जोखिम नहीं उठाते हुए सोना और चांदी जैसे धातुओं में निवेश करना पसंद करते हैं. अब ईरान-इजरायल के बीच युद्ध से गोल्‍ड की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है, जिस कारण इसके रेट में भी इजाफा होगा. भारत में ज्‍वेलरी की मांग भी बढ़ने वाली है, क्‍योंकि शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है.

ऐसे में गोल्‍ड और सिल्‍वर की खूब खरीदारी संभव है. वहीं अगले महीने अक्षय तृतीया के मौके पर भी गोल्ड की डिमांड बढ़ेगी, क्योंकि इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें–  बैंक खाते में पैसे नहीं, फिर भी Amazon Pay से कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, कंपनी के डॉयरेक्टर ने बताया प्लान

अगर सोने की खरीदारी के बीते 2 साल के आंकड़ों को देखें तो भी डिमांड में तेजी का ही ट्रेंड नजर आ रहा है. 2022 में जहां 1,081.9 टन सोना खरीदा गया था तो वहीं 2023 में 1,037.4 टन की रिकॉर्ड खरीद हुई थी. अब अनुमान है कि 2024 में भी रिकॉर्ड खरीदारी होगी, जिससे सोने के दाम में और इजाफा हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top