All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Poonam Dhillon Birthday: 16 की उम्र में बनी मिस इंडिया, यश चोपड़ा की जिद ने बनाया स्टार

Happy Birthday Poonam Dhillon: 80 के दशक की पूनम ढिल्लो की आज 18 अप्रैल को अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं

Poonam Dhillon Birthday: अगर हम 80 के दशक की बात करें और उसमें एक्ट्रेस की चर्चा हो तो हर तरफ पूनम ढिल्लो का ही नाम आता है. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपनी सादगी भरी अदाकारी से वो लोगों के दिलों में बसती चली गई. पूनम का करियर बतौर एक्ट्रेस बेहद कमाल का रहा है, एक ऐसे परिवार से आना जो आपको पर्दे पर आने की इजाजात ना दे और उसके बाद आप दुनिया से लड़कर अपनी पहचान बनाते हैं और हर तरफ अपना सिक्का घूमा देते हो. 80 के दशक की नूरी यानी पूनम ढिल्लो आज 18 अप्रैल को अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

ये भी पढ़ेंकपिल शर्मा पहुंचे माता वैष्णो देवी के दरबार, नवरात्रि में लिया मां का आशीर्वाद, VIDEO वायरल

डॉक्टर बनना चाहती थी पूनम

पूनम का जन्म 1962 में यूपी के कानपुर में हुआ था और उनके पिता अमरीक सिंह इंडियन एयरफोर्स में इंजीनियर और मां गुरुचरण कौर स्कूल प्रिंसिपल थीं. पूनम एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्
र बनना चाहती थी और उनके परिवार में फिल्में देखने पर मनाही और 16 साल की उम्र तक उन्होंने केवल 3 ही फिल्में देखी थी और जाहिर सी बात है कि उनकी इस फील्ड में क्या ही दिलचस्पी रही होगी. हालांकि जब वो 8वीं क्लास में थी तो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया चंडीगढ़ में शूटिंग करने पहुंचे थे और वो दोस्तों के संग शूटिंग देखने पहुंची औऱ भरी भीड़ में राजेश ने उन्हें बुलाकर उनकी खूबसूरती की तारीफ की थी.

16 की उम्र में बनी थीं मिस इंडिया

1978 में पूनम ने 16 साल की उम्र में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो इस तरह के शोज को एक्सप्लोर करना चाहती थीं और ऐसा करने का एक ही तरीका था कि उनमें पार्टिसिपेट किया जाए. सी इवेंट में मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा की नजर पूनम पर पड़ी और उन्होंने पूनम को ‘त्रिशूल’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म का ऑफर दिया. हालांकि पहले तो मना किया, लेकिन यश चोपड़ा की जिद पर उन्होंने इसे साइन कर लिया.

ये भी पढ़ें–  ‘ये पहली और आखरी वार्निंग है, अब गोलियां…’, सलमान खान के घर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग की फिर धमकी, जारी किया ये पत्र

फिल्में जॉइन करने पर मां ने 5 साल तक बात नहीं की

एक इंटरव्यू में पूनम ने बताया था, ‘जब मैंने इंडस्ट्री जॉइन की तो यह मेरी मां के लिए बहुत शॉकिंग था और उन्हें इसे एक्सेप्ट करने में 5 साल का वक्त लगा, उन्होंने मुझसे बात भी नहीं की थी. मैं उन्हें अपने साथ शूट पर ले जाने के लिए कन्विंस करने में मुझे काफी वक्त लगा. सालों बाद जब उन्होंने देखा कि मुझे इस करियर से अटेंशन और रिस्पेक्ट दोनों ही मिल रहे हैं तो उन्हें महसूस हुआ कि यह करियर भी बुरा नहीं हैं. डैड हमेशा से ही सपोर्टिव थे.’

सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं पूनम

पूनम ढिल्लो उम्र के इस पड़ाव में भी काफी चार्मिंग और स्टाइलिश दिखती हैं. हालांकि एक्ट्रेस होने के साथ ही वो सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. कहा जाता है कि इंडिया में वैनिटी वैन लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम लॉस एंजेलिस गई थीं, वहां उन्होंने वैनिटी वैन देखी थी. देश में लौटने के बाद उन्होंने 25 वैनिटी वैन बनवाई थी. जाहिर है कि आज के समय में अधिकतर बड़े स्टार्स के पास वैनिटी वैन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top