All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Petrol-Diesel Price 27th April: तेल कंपनियों ने जारी किए नए दाम, जानिए अब आपके शहर में कितने रुपये में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price Today: इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से कच्चा तेल 83-84 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें– अभी उठाएं 5 कदम तो बचा लेंगे 5 लाख तक इनकम टैक्‍स, सैलरी से नहीं कटेगा एक पैसा, घर-परिवार भी सुरक्षित

शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.13 प्रतिशत बढ़कर 89.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. कच्चे तेल के दाम पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बहुत ज्यादा निर्भर करती हैं, क्योंकि इन्हीं से पेट्रोल-डीजल बनते हैं. तेल कंपनियों की तरफ से 27 अप्रैल 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम (Petrol-Diesel Price Today) है.

वायदा बाजार में क्या हैं दाम?

मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 77 रुपये की तेजी के साथ 6,988 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मई माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 77 रुपये या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,988 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 6.023 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई. 

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.2192.15
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.7592.32
बेंगलुरु99.8485.93
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8387.96
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

ये भी पढ़ें– ICICI बैंक ने क्यों ब्लॉक किए 17,000 कार्ड, कहा- प्रभावित ग्राहकों को देंगे उचित मुआवजा, जानिए पूरा केस

पिछले ही महीने पेट्रोल-डीजल हुए थे सस्ते

15 मार्च को ही भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी, तो ऐसे में अभी चुनाव खत्म होने तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही रहने की उम्मीद है.

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: मई में कीजिए दक्षिण भारत के इन मंदिरों के दर्शन, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इतना है किराया

अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top