Indian Railways : अगर आप भी अक्सर ट्रेन के एसी कोच (AC Coach) में सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी.
नई दिल्ली : Indian Railways : अगर आप भी अक्सर ट्रेन के एसी कोच (AC Coach) में सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. पिछले करीब दो साल से कोरोना के केस बढ़ने पर ट्रेनों में कंबल और लिनन (बेडिंग के लिए मिलने वाली चादर) की सुविधा बंद कर दी गई थी.
लंबे सफर वालों को मिलेगा आराम
ऐसे में सफर के लिए यात्रियों को अपना कंबल लेकर चलना पड़ता था. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. अब रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान कंबल और बेडिंग देने की सुविधा फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. रेलवे ने यह सुविधा तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है.
सभी जोन के महाप्रबंधकों को दिया आदेश
रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा को कोविड के कारण 2020 में बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को दिए गए आदेश में एसी कोच के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे की आपूर्ति शुरू किए जाने की बात कही गई है.
फिर से शुरू की जा रहीं सुविधाएं
आपको बता दें रेलवे ने एसी कोच में दी जाने वाली इस सुविधा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद 2020 में एहतियात के तौर पर बंद कर दिया था. कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई पाबंदियों को सरकार की तरफ से फिर से धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है.
Read more:यूपी, बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने इन रूट्स पर शुरू की होली स्पेशल ट्रेनें
अनारक्षित कोच में यात्रा हुई शुरू
हाल ही में सरकार की तरफ से 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का आदेश दिया गया था. इससे पहले ट्रेन में अनरिज्वर्ड कोच लगाने का भी बड़ा निर्णय रेलवे की तरफ से लिया गया था. रेलवे के इस कदम से करोड़ों यात्री पहले की तरह सस्ते टिकट पर यात्रा कर पाएंगे. अब एसी कोच में लिनन, कंबल और पर्दे देने के आदेश के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.