All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

India’s Export: फरवरी में 25.1 प्रतिशत बढ़ा देश का निर्यात, व्यापार घाटा 20.88 अरब डॉलर पहुंचा

India’s Export: इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रसायनों जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात फरवरी में 25.1 प्रतिशत बढ़कर 34.57 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.88 अरब डॉलर पहुंच गया.

पेट्रोलियम आयात 69 फीसदी बढ़ा
आलोच्य महीने में आयात 36 प्रतिशत बढ़कर 55.45 अरब डॉलर रहा, जिसमें पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 69 प्रतिशत बढ़कर 15.28 अरब डॉलर हो गया. फरवरी 2021 में व्यापार घाटा 13.12 अरब डॉलर था.

यह भी पढ़ेंBank FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर! सिर्फ 3 साल के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा 7 फीसदी ब्याज

मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
मंत्रालय के मुताबिक, कुल मिलाकर निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल से फरवरी माह के दौरान 46.09 प्रतिशत बढ़कर 374.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 256.55 अरब डॉलर था.

कितना रहा व्यापार घाटा?
आलोच्य अवधि में आयात 59.33 प्रतिशत बढ़कर 550.56 अरब डॉलर रहा. वहीं, व्यापार घाटा 175.75 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 88.99 अरब डॉलर था.

410 अरब जाएगा देश का निर्यात
गोयल ने कनाडा की अपनी समकक्ष मैरी एनजी के सम्मान में आयोजित एक रात्रिभोज में कहा, ‘‘सात मार्च 2022 तक, हमारा वस्तुओं का निर्यात 380 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक ये 410 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. हमारा सेवाओं का निर्यात रिकॉर्ड 240 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहेगा.’’

यह भी पढ़ेंBank of Baroda में है खाता तो अब Whatsapp पर ही हो जाएंगे सारे काम, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स

शुरुआती 9 महीने में कैसा रहा निर्यात?
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल-जनवरी में निर्यात 46.53 प्रतिशत बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 228.9 अरब डॉलर था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top