कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 177 ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट
नई दिल्ली. जून एक्सपायरी पर शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. गुरुवार के कारोबार में बैकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी और आईटी शेयरों में बिकवाली रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.48 अंक गिरकर 53026.97 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,799.10 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– B Right Real Estate IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, पैसा लगाने से पहले पढ़िए आईपीओ की पूरी डिटेल
B Right Real Estate IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
आज महीने के आखिरी दिन एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो गया है. बी राइट रियल एस्टेट के आईपीओ को निवेशक आज गुरुवार से सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस आईपीओ में आज 5 जुलाई तक पैसा लगा सकते हैं. यह आईपीओ 44.36 करोड़ रुपए का है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 153 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 800 शेयर शामिल होंगे.