All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: डीलर कम राशन दे तो घबराएं नहीं, सरकार ने कर रखा है इसका इलाज, आपको बस करना होगा ये काम

Ration Card Download: सरकार की ओर से गरीब लोगों की सहायता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं सरकार की ओर से राशन कार्ड भी जारी किया जाता है. हर राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड वहां के निवासियों के लिए जारी किया जाता है. राशन कार्ड की मदद से लोग सरकारी योजना अनुसार कम कीमत पर या फ्री में अनाज हासिल कर सकते हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि राशन डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं, जिससे कई गरीब लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ती है. इसके अलावा की बार कम राशन भी डीलर की ओर से तौल कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:- ITR Filing Last Date: नजदीक आ रही आखिरी तारीख, जानिए आईटीआर फाइल करने से जुड़ी हर जानकारी और बचें इन 10 गलतियों से

हो सकती है शिकायत

बता दें कि सरकार की ओर से ऐसे राशन डीलर्स का भी इलाज किया गया है. पात्र राशन कार्डधारकों को उनके हक का अनाज देने से कोई डीलर न तो मना कर सकता है और न ही किसी प्रकार की कोई आनाकानी कर सकता है. अगर कोई डीलर ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो सरकार की ओर से जारी टोलफ्री नंबर पर इसकी शिकायत राशन कार्ड होल्डर के जरिए की जा सकती है.

लगाना होगा कॉल

ये भी पढ़ें:- Edible Oil Price: खाने के लगभग सभी ऑयल हुए सस्ते, कई तेलों पर सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानिए लेटेस्ट रेट

कई बार डीलर राशन कार्ड होल्डर को कम राशन मुहैया करवाता है. ऐसा करने पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है. राशन कार्ड होल्डर को बस दिए गए नंबर पर कॉल लगाना है और शिकायत दर्ज करवानी है. इसके बाद सरकार की ओर से ऐसे डीलर पर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग टोलफ्री नंबर इस तरह की शिकायतों के लिए जारी किए गए हैं. आप अपने राज्य के हिसाब से इन नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

राज्य के हिसाब से नंबर
उत्तर प्रदेश- 18001800150
उत्तराखंड – 18001802000, 18001804188
पश्चिम बंगाल – 18003455505
महाराष्ट्र- 1800224950
पंजाब – 180030061313
राजस्थान – 18001806127
गुजरात- 18002335500
मध्य प्रदेश- 07552441675, Helpdesk No.: 1967 / 181
आंध्र प्रदेश – 18004252977
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 18003453611
बिहार- 18003456194
छ्त्तीसगढ़- 18002333663
गोवा- 18002330022
हरियाणा – 18001802087
हिमाचल प्रदेश – 18001808026
झारखंड – 18003456598, 1800-212-5512
कर्नाटक- 18004259339
केरल- 18004251550
मणिपुर- 18003453821
मेघालय- 18003453670
मिजोरम- 1860222222789, 18003453891
नागालैंड- 18003453704, 18003453705
ओडिशा – 18003456724 / 6760
सिक्किम – 18003453236
तमिलनाडु – 18004255901
तेलंगाना – 180042500333
त्रिपुरा- 18003453665
दिल्ली – 1800110841
जम्मू – 18001807106
कश्मीर – 18001807011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 18003433197
चण्डीगढ़ – 18001802068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 18002334004
लक्षद्वीप – 18004253186
पुडुचेरी – 18004251082

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top