All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing : बाजार में दिखी जबरदस्त खरीदारी, सेंसेक्स 578 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 18,000 के करीब पहुंचा

share_market

शेयर मार्केट में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली. बढ़त के साथ खुले बाजार ने वैश्विक बाजारों से संकेत लेते हुए निवेशकों की खूब चांदी कराई. सेंसेक्स 578 अंक और निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंPAN Card से जुड़ी आ गई है कोई दिक्कत? इसका रखेंगे ध्यान तो बन जाएगा काम

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. पिछले हफ्ते आखिरी तीन टूटने के बाद बाजार ने सोमवार को बढ़त के साथ इस हफ्ते की शुरुआत की और मंगलवार जोरदार छलांग लगाकर निवेशकों को मालामाल कर दिया. बीएसई का सेंसेक्स आज 578.51 अंक (0.98 फीसदी) उछलकर 59719.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने करीब 194 अंकों (1.10 फीसदी) की छलांग लगाई और 17,816.25 पर बंद हुआ.

बाजार ने आज शुरुआत के साथ ही अच्छे सत्र के संकेत दे दिए थे. सेंसेक्स आज सुबह 416 अंकों से अधिक की तेजी के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत 203 अंकों की बढ़त के साथ की. आज सेंसेक्स कारोबार के दौरान पिछले बंद के मुकाबले 900 अंकों से अधिक उछला और थोड़े समय के लिए 60,000 के स्तर को पार कर गया.

सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी
आज बाजार में ऑटो, मेटल व आईटी समेत सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी दिखाई दी. सबसे अधिक तेजी निफ्टी हेल्थकेयर (3.44 फीसदी) और निफ्टी फार्मा (3.08 फीसदी) में देखने को मिली. इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल व रियेल्टी के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.12 फीसदी का उछाल आया.

टॉप गेनर व लूजर
आज निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल (5.75 फीसदी), सिप्ला (5.52 फीसदी), सन फार्मा (4.17 फीसदी), आयशर मोटर्स (3.61 फीसदी) और डॉक्टर रेड्डी (2.88 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, श्रीराम सीमेंट (-0.94 फीसदी), ग्रासिम (-0.81 फीसदी), नैस्ले इंडिया (-0.76 फीसदी), पावरग्रिड (-0.28 फीसदी) और कोल इंडिया (-0.24 फीसदी) सर्वाधिक घाटे वाले शेयर रहे.

ये भी पढ़ें Tata group का ये शेयर बना मल्‍टीबैगर, 3 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल; क्‍या है कंपनी का बिजनेस

क्या है इस तेजी का कारण
भारत ही नहीं दुनिया के बाकी बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. सोमवार को अमेरिकी बाजार फेडरल रिजर्व द्वारा रेट बढ़ाने की अनिश्चितता के बीच ऊपर उठकर बंद हुए. इसके अलावा जापा का Nikkei , सिंगापुर का Strait Times और शंघाई कंपोजिट भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. उधर एफआईआई के मोर्च पर भी लगातार राहत की खबर मिल रही है. विदेशी निवेशकों ने 19 सितंबर को शुद्ध रूप से 312 करोड़ रुपये भारतीय बाजारों में डाले. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों ने करीब 94.68 करोड़ रुपये निकाल लिए. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि फेडरल मीटिंग के नतीजों को लेकर निफ्टी में आगे अनिश्चितता बनी रहेगी लेकिन ये फिर भी अक्टूबर में 18,3000 तक जाने का रास्ता तय करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top