All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना, चांदी की चमक फीकी; बाजार में ये हैं गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

gold

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में जहां सोना 50,600 के ऊपर चल रहा है. वहीं वायदा कीमतें भी 50600 के पार निकल गई हैं. सिल्वर के दामों में हल्की तेजी दर्ज हुई है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद सोने की चमक और बढ़ सकती है.

Gold-Silver Price Today: गोल्ड के दामों में आज बुधवार, 2 नवंबर, 2022 को उछाल आ गया. सर्राफा बाजार में जहां सोना 50,600 के ऊपर चल रहा है. वहीं वायदा कीमतें भी 50600 के पार निकल गई हैं. सिल्वर के दामों में हल्की तेजी दर्ज हुई है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद सोने की चमक और बढ़ सकती है. ऊपर से अगर मंदी का डर बना रहता है तो दाम ऊपर भी जा सकते हैं. अगर ताजा रेट की बात करें तो सुबह 10:15 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 105 रुपये या 0.21% की तेजी के साथ 50,607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 50,591.31 रुपये प्रति यूनिट पर था. पिछली क्लोजिंग 50,502 रुपये पर हुई थी.

ये भी पढ़ें– Electric Vehicles Costing: गडकरी के ऐलान से कार चलाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, सुनकर खुशी से झूम उठे लोग

सिल्वर फ्यूचर इस दौरान 17 रुपये या 0.03% की मामूली तेजी आई थी और इसकी कीमत 58,863 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इसका एवरेज प्राइस 58,941.26 पर था. पिछले सेशन में चांदी 58,846 रुपये पर बंद हुई थी. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 11.90 डॉलर या 0.72% की गिरावट लेकर 1,636.40 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर फ्यूचर 0.548 डॉलर या 2.87% की बढ़त के साथ 19.667 डॉलर प्रति औंस पर था.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

ये भी पढ़ें– Adani की इस कंपनी के न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले, जबरदस्‍त मुनाफे के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार

– Fine Gold (999)- 5,069
– 22 KT- 4,947
– 20 KT- 4,512
– 18 KT- 4,106
– 14 KT- 3,270
– Silver (999)- 59,048

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट

– 999- 50,691 रुपये प्रति 10 ग्राम 
– 995- 50,488
– 916- 46,433
– 750- 38,018
– 585- 29,654
– Silver- 59,048

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

सर्राफा बाजार में भी महंगा हुआ सोना 

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 177 रुपये की तेजी के साथ 50,869 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके बाद कीमतों में और उछाल देखी जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top