All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘मैं भी वर्जिन नहीं हूं’: दो बार तलाकशुदा शख्स से शादी करने के बाद नेहा पेंडसे ने किया था ये खुलासा

Neha Pendse

Neha Pendse : नेहा ने एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्हें सबसे पहले 1999 में आई फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में देखा गया.

Neha Pendse Birthday : टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को उनके फैंस ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के नाम से जानते हैं. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘एफआईआर’ (FIR) से घर-घर अपनी पहचान बना चुकीं नेहा पेंडसे इन दिनों ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं. नेहा पेंडसे टीवी और फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं. आज यानी 29 नवंबर को वो अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने टीवी के साथ-साथ हिंदी, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम फिल्मों में काम किया है.

2 बार शादीशुदा शख्स से की शादी

मुंबई में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं नेहा पेंडसे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. नेहा उस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल हुईं जब उन्होंने शार्दुल ब्यास से शादी की जिनका पहले ही दो बार तलाक हो चुका है. शार्दुल की अपनी पहली पत्नियों से 1-1 बच्चा भी है. ट्रोलर्स ने नेहा और शार्दुल को निशाने पर लेते हुए खूब ट्रोल किया. इस पर नेहा ने भी करारा जवाब देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि ट्रोलिंग कभी नहीं रुक सकती, ट्रोलर्स आपको ट्रोल करने की कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेते हैं.

ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क

नेहा ने कहा, ‘मैंने और मेरे पति ने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करना सीख लिया है. शुरुआत में ट्रोलिंग का असर मेरे पति पर पड़ता था क्योंकि उन्हें इन सब चीजों की आदत नहीं है, लेकिन अब इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. मैं मेंटली प्रिपेयर हो गई हूं कि लोग आपकी तुलना करेंगे. हालांकि इसने कभी मेरी परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं किया.’ नेहा ने उस समय फैंस को हैरान कर दिया था जब उन्होंने पति शार्दुल का सपोर्ट करते हुए अपनी निजी जिंदगी लोगों के सामने खोलकर रख दी.

‘पुरुष मुझसे दूर भागने लगे थे’

नेहा ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं वर्जिन हूं, मैं इस फैंक्ट की तारीफ करती हूं कि उन्होंने (शार्दुल) उस महिला के साथ शादी का जोखिम उठाया जिसे वो प्यार करते थे. मेरे केस में तो पुरुष मुझसे दूर भागने लगे थे, जब एक रिश्ता शादी के मंजिल तक पहुंच सकता था. कम से कम शार्दुल ने अपना वादा तो निभाया.’ बता दें कि नेहा ने एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्हें सबसे पहले 1999 में आई फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में देखा गया. बाद में उन्हें देवदास जैसी फिल्मों में देखा गया. टीवी में उनकी एंट्री ‘कैप्टन हाउस’ शो से हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top