LIC New Jeevan Shanti (Plan No. 858) 2023: एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी. जानिए क्या है योजना और उसकी खासियतें
नई दिल्ली. अगर आपको रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चे की चिंता सताने लगी है, तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858) फायदेमंद साबित हो सकती है. अब इस प्लान के तहत पॉलिसीधारकों को ज्यादा एन्युटी मिलेगी. इसका फायदा उन पॉलिसीधारकों को मिलेगा, जिन्होंने 5 जनवरी या उसके बाद प्लान लिया है.
एलआईसी ने यह भी कहा कि इस योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है. अब पॉलिसीधारकों प्रति 1,000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिल सकता है. यह इंसेंटिव परचेज प्राइस और चुने गए डिफरमेंट पीरियड के आधार पर होता है.
ये भी पढ़ें – Home Loan: बैंक की तरफ से मिलता है 5 प्रकार का होम लोन, जानिए आपके लिए कौन सा होगा फायदेमंद
एक एन्युटी प्लान है न्यू जीवन शांति योजना
एलआईसी का यह प्लान रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए एक कमाई का जरिया सुनिश्चित करता है. यह योजना एक एन्युटी प्लान है. इसका मतलब हुआ कि इसे लेते समय आपकी पेंशन की धनराशि फिक्स्ड हो जाएगी. आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी.
प्लान के लिए हैं दो ऑप्शन
न्यू जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस स्कीम में आपको 2 तरह के ऑप्शन मिलते हैं. पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी में से एक ऑप्शन चुन सकते हैं. पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते हैं. डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ में जब किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है. उसके अकाउंट में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें – DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को जोर का झटका, महंगाई भत्ते को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए मामला क्या है
10 लाख रुपये के लिए पॉलिसी खरीदने पर आप 11,192 रुपये मंथली पेंशन
इस प्लान में न्यूनतम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये है. इसमें आपको न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये सालाना मिलेगी. अधिकतम परचेज प्राइस के लिए कोई सीमा नहीं है. सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये के लिए पॉलिसी खरीदने पर आप 11,192 रुपये मंथली पेंशन हासिल कर सकते हैं.