All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Arbitrage Fund है बिल्कुल कम रिस्क वाली Mutual Fund स्कीम, मुनाफा होता है तय

आर्बिट्राज फंड म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम के अंतर्गत आता है। इस स्कीम में आपके कुल निवेश का 65% इक्विटी में लगाया जाता है। इसके द्वारा कैश मार्केट और डेरिवेटिव मार्केट में शेयरों की कीमतों के अंतर का फायदा उठाता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कम रिस्क में अच्छा रिटर्न पाने के लिए अधिकतर निवेशक म्यूचुअल फंड का चयन करते हैं। म्यूचुअल फंड कई प्रकार के होते हैं। बाजार की हर एक परिस्थिति के लिए अलग-अलग म्यूचुअल फंड की स्कीम होती हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपनी जरूरत और लक्ष्य के आधार पर ही म्यूचुअल फंड स्कीम का चयन करना चाहिए। जब बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो, ऐसी स्थिति में म्यूचुअल फंड की एक ऐसी स्कीम है जो आपको काफी बेहतर रिटर्न देती है। वह स्कीम है आर्बिट्राज फंड स्कीम।

ये भी पढ़ेंAC से भी खतरनाक ठंडक फेंकता है ये नागपुरी कूलर, कंबल ओढ़ने की पड़ जाएगी जरूरत

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-

आर्बिट्राज फंड, म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम के अंतर्गत आता है। इस स्कीम में आपके कुल निवेश का 65% इक्विटी में लगाया जाता है। इसके द्वारा कैश मार्केट और डेरिवेटिव मार्केट में शेयरों की कीमतों के अंतर का फायदा उठाता है, जिस आधार पर इस स्कीम में निवेश किया जाता है। इसलिए बाजार में जितना ज्यादा उतार-चढ़ाव होगा इस स्कीम में उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है।

इस स्कीम में एक बाजार से कम कीमत में शेयर खरीद कर दूसरे बाजार में बेच दिया जाता है। जिससे निवेशकों को लाभ होता है। मान लीजिए किसी शेयर की कैश मार्केट में कीमत 150 रुपये है और उसी शेयर का फ्यूचर डेरिवेटिव 200 रुपये का है। ऐसी स्थिति में इसे कैश मार्केट में खरीद कर फ्यूचर मार्केट में बेच दिया जाता है। जिसके आधार पर इस फंड में पैसे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

जोखिम की दृष्टि से यह फंड काफी ज्यादा सुरक्षित होता है। इसमें फंड मैनेजर पहले इक्विटी निवेश करता है और फिर डेरिवेटिव मार्केट में उसी शेयर को हेज करता है। इससे कैश मार्केट में खरीदे गए शेयर पर जोखिम काफी कम हो जाता है। इस तरह मिलने वाले रिटर्न पर आपको शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के आधार पर टैक्स लगते हैं। अगर आप 1 साल से कम समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन के आधार पर 15% टैक्स देना होगा। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर आपको 10% टैक्स देना होता है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 – Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top