सर्वे में 71 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उन्होंने नौकरी खोजते समय घर से काम करने की आजादी, काम के घंटों में लचीलापन और आवश्यकतानुसार ब्रेक लेने की सुविधा को प्राथमिकता दी.
ये भी पढ़ें– Jehanabad News: श्रावणी मेले के पहले दिन सड़क हादसे में एक की मौत, ऑटो और मालवाहक गाड़ी टकराई; सात लोग घायल
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा है. आलम यह है कि अब लोग ऑफिस जाने के बजाय घर से काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में कर्मचारी इस लचीली व्यवस्था को वेतन से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके साथ ही कार्यालय की जगह घर या किसी अन्य स्थान से काम करने की अनुमति देने से कंपनियों को प्रतिभावान कर्मचारी पाने और उन्हें कंपनी में बनाए रखने में मदद मिल रही है.
‘द जॉब सर्च प्रोसेस: ए लुक फ्रॉम द इनसाइड आउट’ शीर्षक वाले एक सर्वेक्षण के अनुसार, दो-तिहाई लोगों ने मिलीजुली व्यवस्था या रिमोट वर्किंग को प्राथमिकता दी है. इनमें से 71 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि उन्होंने नौकरी खोजते समय घर से काम करने की आजादी, काम के घंटों में लचीलापन और आवश्यकतानुसार ब्रेक लेने की सुविधा को प्राथमिकता दी.
ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात
सर्वे में कंपनी और कर्मचारी दोनों की राय
रोजगार वेबसाइट इनडीड इंडिया के इस सर्वेक्षण में 561 नियोक्ताओं और 1,249 नौकरी चाहने वालों सहित कुल 1,810 व्यक्तियों से बात की गई. सर्वेक्षण में 63 प्रतिशत नौकरी चाहने वालों ने मिलीजुली व्यवस्था यानी घर और कार्यालय दोनों जगह से काम करने की सुविधा को प्राथमिकता दी, जबकि 51 प्रतिशत कंपनियों ने भी अपने संचालन में इस तरह के लचीलेपन की पेशकश की.
दुनियाभर में करोड़ों कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में हैं. अमेरिका में WFH को लेकर एक सर्वे हुआ था, जिसमें स्थाई रूप से घर से काम कर रहे कर्मचारियों ने ऑफिस आने से साफ इनकार किया है और कहा कि वे इसके लिए कम वेतन लेने के लिए तैयार हैं. वहीं, कुछ कर्मचारी सुविधाओं के साथ समझौता करने को तैयार हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि उन्हें ऑफिस आने के एवज में उन्हें बेहतर पैकेज मिले.
ये भी पढ़ें– ब्रेकअप के बाद Disha Patani ने एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ एन्जॉय किया MFN मैच, वीडियो आया सामने
वहीं, कई कंपनियों ने कर्मचारियों को राहत देते हुए वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से जानी जाने वाली 3M वर्क योर वे प्लान कर्मचारियों को एक वर्क शेड्यूल बनाने की सुविधा दे रही है. Airbnb ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को स्थायी रूप से कहीं से भी काम करने की अनुमति देगा.