Jio, Airtel और Vi के कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग -अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. लेकिन आज आम यूजर्स की सहूलियत के लिए 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. ये प्रीपेड रिचार्ज हैं. इनमें यूजर्स को Unlimited Call समेत, इंटरनेट डेटा और कई बेनेफिट्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें – Motorola Moto G14 launched in India: 10 हजार से कम में आया धाकड़ फीचर्स वाला Smartphone, जानिए फीचर्स
इन सभी रिचार्ज प्लान की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट से ली है. इन रिचार्ज की मदद से यूजर्स को करीब तीन महीने तक रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल और STD Data शामिल है. इन सभी रिचार्ज पर डेली का खर्चा 6 रुपये से भी कम का है. आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में.
Airtel का सस्ता रिचार्ज
एयरटेल का 84 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज 455 रुपये का है. Airtel पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा, जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. इस प्लान पर डेली का खर्चा 5.41 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB इंटरनेट डेटा एक्सेस मिलेगा. साथ ही 900SMS दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें – Instagram पर हाई क्वालिटी फोटो पोस्ट करने के लिए ज़रूर ट्राय करें ये तरीका, बढ़ने लगेंगे Likes और Followers
Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज
रिलायंस जियो का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 395 रुपये का है. इस प्लान पर डेली का खर्चा 4.70 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा, जिसमें लोकल और STD Call शामिल है. इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ 6GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. साथ ही 1000 SMS का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें – Samsung निकला Apple से आगे! ला रहा है ‘गैलेक्सी रिंग’, जानिए कब होने जा रही है लॉन्च
Vi का सस्ता रिचार्ज
Vi का 84 दिन की वैलिडिटी में सबसे सस्ता रिचार्ज 459 रुपये है. इस प्लान पर डेली का खर्चा 5.4 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. यूजर्स को इसमें 6gb इंटरनेट डेटा एक्सेस मिलेगा, जो कई यूजर्स को कम पड़ सकता है. हालांकि डुअल सिम चलाने वाले यूजर्स के लिए यह काफी हो सकता है. इस प्लान में 1000 sms देखने को मिलेंगे. इनके अलावा भी कई रिचार्ज प्लान है, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन हमने सबसे एंट्री लेवल के रिचार्ज के बारे में बताया है.