Delhi Theft Big Disclosure: 30 किलोग्राम सोना, कटर मशीन और हथौड़ा लेकर आरोपी अपने साथ लेकर घूमता रहा लेकिन अभी केस में कई सवालों के जवाब बाकी हैं, जिनका जवाब पुलिस के लिए एक पहेली है.
ये भी पढ़ें– क्लासमेट छात्रा का मुंहबोला भाई बनना युवक को पड़ा भारी, राखी बंधवाई थी, लड़की के भाई ने कर डाला कत्ल
Jewellery Theft Case In Delhi: दिल्ली (Delhi) की एक ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में 25 करोड़ रुपये की चोरी के बारे में आपने सुना होगा. अब हम आपको इस महाचोर के बारे में बताने जा रहे हैं. ताज्जुब की बात ये है कि इस चोरी को एक ही शख्स ने अंजाम दे दिया और किसी को कानों-कान साजिश की खबर तक नहीं लगी. दिल्ली के जंगपुरा में बने इस ज्वेलरी शॉप में चोरी की खबर जिसने भी देखी हैरान रह गया. बिल्डिंग की छत को काटकर चोर अंदर घुसे और हीरे से लेकर सोने एक-एक एक जेवर को जमा इकट्ठा किया और चांदी के जेवर को छुआ तक नहीं. इसके बाद बहुच ही सफाई से चोर चंपत हो गए.
महाचोर ने किए बड़े खुलासे
जान लें कि चोरी का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार अपनी दुकान को खोलने पहुंचा. ज्वेलरी का कारोबारी लुट चुका था. कहने को कुछ भी नहीं बचा था. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए लोकेश नाम के युवक को पकड़ा और फिर पूछताछ में उसने जो खुलासे किए उसपर पुलिस के लिए भी भरोसा करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें –आशिकी तक तो ठीक शादी की बात नहीं आई पसंद, पुलिस की गिरफ्त में लेफ्टिनेंट कर्नल का खुलासा
100 रुपये के हथौड़े से 25 करोड़ की चोरी
अबतक की तफ्तीश में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक लोकेश नाम के आरोपी ने अकेले ही इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया. वो भी सिर्फ 1300 रुपये की एक कटर मशीन और मात्र 100 रुपये के हथौड़े की मदद से आरोपी स्क्रू ड्राइवर और प्लायर अपने घर से लेकर आया था. इन औजारों के अलावा चोर ने अपनी योजना को अमलीजामा पहनाया जिसे उसने खुद बनाया था.
चोरी की वारदात को कैसे दिया अंजाम?
छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया आरोपी बिलासपुर पुलिस की रिमांड पर है. जांच के दौरान पुलिस अब आरोपी के फोन की लोकेशन और फोन कॉल की डिटेल को खंगाल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि आरोपी चोरी से करने से पहले और इसके बाद कहां-कहां गया था. 9 सितंबर की सुबह 11 बजे लोकेश दिल्ली के जंगपुरा पहुंचा. 10 से 12 सितंबर तक वो चांदनी चौक इलाके में रहा. फिर उसने 12 सितंबर को दिल्ली से मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ी. 15 सितंबर को वो मथुरा से दिल्ली वापस आ गया. इसके बाद 17 सितंबर तक वो दिल्ली में रहा. फिर कश्मीरी गेट से बस से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें – धनबाद में कोयला के कारोबार को लेकर फिर चली गोलियां, युवक की मौत, सड़क पर उतरे लोग
सीसीटीवी अचानक कैसे हुए खराब?
21 सितंबर की शाम 7 बजकर 33 मिनट दिल्ली के सराय काले खां पहुंचा और रात 9 बजकर 18 मिनट पर जंगपुरा आया. इसके बाद 25 सितंबर की रात करीब 9 बजे उसने कश्मीरी गेट से मध्य प्रदेश के सागर के लिए बस पकड़ी. हैरानी वाली बात ये है कि ज्वेलरी शॉप में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन रविवार आधी रात के आसपास सभी खराब हो गए. शॉप के मालिक ने रविवार रात करीब 8 बजे शोरूम को बंद कर दिया था. मंगलवार सुबह जब उसने शोरूम खोला तो उसने देखा की दीवार में छेद है और सामान गायब है.