All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Safari XT और XZ वैरिएंट में कंपनी ने नए फीचर्स को जोड़ा, अब पहले से भी ज्यादा एडवांस हुई कार

safari

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Tata Motors ने अपनी फ्लैगशिप Safari SUV के XT और XZ ट्रिम्स में कई नए फ़ीचर्स जोड़े हैं। जबकि XT और XTA वेरिएंट अब एयर प्यूरीफायर से लैस हैं, XZ और XZA वेरिएंट में वायरलेस चार्जर और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ एयर प्यूरीफायर मिलता है। इन ट्रिम्स में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वर्तमान में, टाटा सफारी एक्सटी ट्रिम 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर व्यू कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा इसमें पावर फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एलईडी डीआरएल सहित 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

सफारी XZ और XZA में कुछ एक्स्क्लूसिव फीचर्स मिलते हैं, XT ट्रिम के मुकाबले, जिसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइव सीट सहित कुछ विशेष फीचर्स दिये जा रहे हैं, जिनमें ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑयस्टर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री, टेरेन रिस्पॉन्स मोड, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 18-इंच मशीनी एलॉय व्हील्स, क्सीनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फॉग लैंप भी शामिल हैं।

इंजन की बात करें को 2021 टाटा सफारी में 2.0L क्रायोटेक डीजल इंजन है जो 170bhp की पीक पावर और 350Nm का टार्क पैदा करता है। ये वही पॉवरट्रेन है जो Harrier में भी देखा जाता है, एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर आता है।

हाल ही में, ऑटोमेकर ने टाटा सफारी गोल्ड एडिशन को एक्सटीरिय और इंटीरियर कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है। मॉडल दो कलर ऑप्शन में आता है – फ्रॉस्ट व्हाइट बॉडी कलर के साथ व्हाइट गोल्ड और ब्लैक रूफ और ब्लैक बॉडी कलर के साथ ब्लैक गोल्ड और गोल्ड हाइलाइट्स। XZ+ मैनुअल वेरिएंट के लिए नए गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपये और XZA+ ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 23.18 लाख रुपये है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top