All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ED का बड़ा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा गिरफ्तार

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय ने यूनिटेक के प्रोमोटर्स संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है.

Money Laundering Case: यूनिटेक के प्रोमोटर्स संजय चंद्रा और अजय चंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ये गिरफ्तारी की है. इस मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच करने के लिए दोनों भाइयों को कस्टडी में लेकर जांच करनी है.

मुंबई की जेल दिल्ली लाया गया 

बता दें कि यूनिटेक (Unitech) कंपनी के प्रोमोटर्स संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को मुंबई की जेल से कल दिल्ली लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि चंद्रा बंधुओं को इसी साल अगस्त महीने में मुंबई की जेल में ट्रांसफर किया गया था. 

आज स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

ईडी ने आज दोनों भाइयों को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश करेगी और यहां संजय चंद्रा और अजय चंद्रा की कस्टडी पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद दोनों भाइयों को दिल्ली लाया गया है. 

पहले मुंबई की जेल में हुआ था ट्रांसफर

दरअसल, संजय चंद्रा और अजय चंद्रा ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर जेल अधिकारियों से मिलकर एक ऑफिस चलाने की कोशिश की थी. इस मामले की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए थे. इसके बाद कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें 37 जेल अधिकारियों को मिलीभगत की जानकारी सामने आई थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top