All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

सोनू सूद रायपुर में खोलेंगे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पटिल, जानिए पूरी डिटेल

Sonu Sood News: अगर सबकुछ ठीक रहा तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य का सबसे बड़ा चैरिटेबल हॉस्पिटल कुछ ही समय में खुल जाएगा. यह हॉस्पिटल बॉलीवुड एक्टर और लोगों के मददगार सोनू सूद खोलने जा रहे हैं. हाल ही में रायपुर आए राज्य के दामाद सोनू ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर से इस बारे में चर्चा की. ढेबर ने उन्हें हॉस्पिटल के निर्माण के लिए जमीन देने की बात कही है. इस मसले पर अभी दोनों पक्षों के बीच कानूनी पहलुओं पर भी बातचीत होनी है. यह तय किया जाना है कि स्थानीय लोगों को इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

रायपुर. कोरोना काल में लोगों की मदद कर दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब रायपुर में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं. इस हॉस्पिटल के लिए रायपुर प्रशासन उन्हें चार एकड़ जमीन देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने जमीन भी देख ली है. जल्द उसका सोनू के साथ करार हो सकता है.

दरअसल, एक्टर सोनू सूद रायपुर के दामाद हैं. उनकी शादी राजधानी के नायडू परिवार में हुई है. इसी परिवार में हो रही शादी में शामिल होने वे रायपुर आए थे. यहां उन्होंने मेयर एजाज ढेबर से मुलाकात की. इसके बाद सोनू ने बताया कि वे रायपुर में चेरिटेबल हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं. यह हॉस्पिटल एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. इसका संचालन कोई बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप करेगा. जानकारी के मुताबिक, सोनू की संस्था ने किसी हॉस्पिटल ग्रुप के साथ करार किया है.

नगर निगम दे सकता है ये जमीन

रायपुर विजिट के दौरान जब सोनू ने जमीन की जरूरत बताई तो मेयर एजाज ढेबर ने जमीन देने के लिए सहमति दे दी. बता दें, नगर निगम ने हाल ही में टिकरापारा से अवैध कब्जा हटाया है. उसके बाद उसके पास करीब चार एकड़ खाली जमीन पड़ी है. इसे ही सोनू सूद की संस्था को देने की तैयारी की जा रही है.

सोनू फिर आएंगे चर्चा करने

जानकारी के मुताबिक, एक्टर सोनू सूद कुछ दिनों बाद फिर रायपुर आएंगे. इस दौरान वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस योजना पर विस्तार से चर्चा करेंगे. दोनों पक्षों के बीच बात होते ही सोनू सूद की संस्था कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नगर निगम के साथ करार करेगी. इस दौरान तय किया जाएगा कि चैरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. यह भी तय किया जाएगा कि यह हॉस्पिटल पूरी तरह फ्री होगा या इसका प्रबंधन जनता से मामूली फीस लेगा.

चर्चित टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बीते मंगलवार को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. इसी के साथ अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का नाम मायानगरी में जाना जाएगा. दरअसल, विक्की जैन बिलासपुर के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ है. विक्की और अंकिता की शादी में बिलासपुर के कई दिग्गज और कांग्रेसी नेता बाराती बनकर शामिल हुए. मुंबई में आयोजित हुए इस वैवाहिक समारोह में शहर के विधायक शैलेश पांडे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ ही कई कारोबारी भी शामिल हुए. बता दें कि विक्की जैन शहर के सबसे बड़े कारोबारी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top