All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

SKF India जैसे इन छह शेयर के भाव 200डीएमए से नीचे, जल्द करें बिकवाली नहीं तो होगा भारी नुकसान!

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिन भ के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई थी. बीएसई सेंसेक्स 609 अंक गिरकर 73730 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 150 अंक गिरकर 22420 के लेवल पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें : Sai Swami Metals IPO: 30 अप्रैल को खुलेगा साई स्वामी मेटल्स का IPO , जानें क्या है प्राइस बैंड

शेयर बाजार के कामकाज में शुक्रवार को निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में अच्छी खासी कमजोरी दर्ज की गई जबकि निफ्ट मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी फार्मा और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

जल्द करें इन शेयरों में बिकवाली

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हम आपको उन छह शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें टेक्निकल चार्ट के हिसाब से बियरिश मूविंग एवरेज क्रॉसओवर बन रहा है. इसका मतलब यह है कि इन शेयरों के भाव 200 दिन के औसत स्तर से नीचे चले गए हैं, इनके भाव में अब कमजोरी आने वाली है और आप इनकी बिकवाली कर नुकसान उठाने से बच सकते हैं.

Bearish MovingAverage Crossover

किसी शेयर की कीमत जब उसके मूविंग एवरेज से नीचे चली जाती है तो इसे बियरिश मूविंग एवरेज क्रॉसओवर कहा जाता है. यह आपको बताता है कि किसी शेयर में तेजी का मोमेंटम अब खत्म हो चुका है और या तो यह कंसोलिडेटेड होने जा रहा है या फिर डाउन ट्रेंड में इंटर कर रहा है. अगर शेयर का इंडिकेटर डाउन ट्रेंड में इंटर करने के संकेत दे रहा है तो इसमें बिक वाली या शॉर्ट सेल करने का मौका बन रहा है और आपको इस शेयर को बेच देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Nifty पर सबसे बड़ा टारगेट, 22500 से बहुत दूर तक जाएगा, ब्रोकरेज ने कहा- बाजार को तीसरी बार मोदी सरकार का इंतजार

इन छह दिग्गज शेयर पर नजर रखने की जरूरत

Gland Pharma के शेयर का भाव शुक्रवार को 1,728.35 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,66,537 रहा.

Route Mobile के शेयर का भाव शुक्रवार को 1,537.70 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 44,969 रहा.

SKF India के शेयर का भाव शुक्रवार को 4,599.55 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 16,831 रहा.

Fine Organic Ind. के शेयर का भाव शुक्रवार को 4,481.85 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 26,936 रहा.

IndusInd Bank के शेयर का भाव शुक्रवार को 1,446.40 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 61,35,488 रहा.

ये भी पढ़ें : JNK India IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक

Tanla Solutions के शेयर का भाव शुक्रवार को 934.70 रुपए के लेवल पर चला गया जबकि इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,17,533 रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top