All for Joomla All for Webmasters
खेल

AB de Villiers ने चुनी अब तक की बेस्ट Playing 11, Virat Kohli नहीं इस भारतीय को सौंपी कप्तानी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट आईपीएल 11 में दुनियाभर के तगड़े खिलाड़ियों का चयन किया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस टीम का कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि एक दूसरा खिलाड़ी है. 

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट आईपीएल 11 में दुनियाभर के तगड़े खिलाड़ियों का चयन किया. इस टीम में कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि डिविलियर्स ने अपनी इस टीम का कप्तान अपने बेस्टफ्रेंड विराट कोहली को ही नहीं बनाया. उन्होंने हैरानी भरा फैसला लेते हुए एक दूसरे खिलाड़ी को आईपीएल की अपनी बेस्ट 11 का कप्तान नियुक्त किया है. 

डिविलियर्स ने चुनी बेस्ट 11

बता दें कि डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट आईपीएल 11 का कप्तान अपने साथी विराट कोहली को नहीं बनाया है. उन्होंने चौंकाने वाले फैसला लेते हुए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का कप्तान चुना है. वहीं उन्होंने ओपनिंग के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ रोहित शर्मा का चयन किया है. तीसरे नंबर के लिए उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है. 

मिडिल ऑर्डर में इनका चयन 

वहीं मिडिल ऑर्डर में डिविलियर्स ने कई तगड़े खिलाड़ियों को रखा है. चार नंबर के लिए इस बल्लेबाज ने खुद का चयन किया है. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने 5 नंबर पर बेन स्टोक्स का चयन किया. छठे नंबर के लिए उन्होंने अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी का सेलेक्शन किया. धोनी इस टीम के कप्तान भी है. सातवें नंबर के लिए डिविलियर्स ने रवींद्र जडेजा को चुना. जडेजा गेंद के साथ बल्ले से कमाल करते हैं. 

गेंदबाजों में इनका चयन 

वहीं अपनी गेंदबाजी लाइनअप में डिविलियर्स ने भारत के ही भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया. दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर डिविलियर्स ने कगिसो रबाड़ा को मौका दिया. वहीं मुख्य स्पिनर के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान के घातक स्पिनर राशिद खान को जगह दी. राशिद का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा कमाल का ही रहता है. वहीं उन्होंने 11वें खिलाड़ी की जगह जसप्रीत बुमराह को दी.   

एबी डिविलियर्स की बेस्ट आईपीएल 11: 

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top