All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC की इस स्कीम में रोजाना इन्वेस्ट करें 200 रुपए, मैच्योरिटी पर पाएं 28 लाख रुपए- जानें सभी फायदे

money

LIC Jeevan Pragati Plan: इस पॉलिसी में अगर आप इन्वेस्ट करते हैं, तो Maturity पर आपको डबल पैसा मिलेगा. इसमें आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा.

LIC Jeevan Pragati Policy: अगर आप नौकरी करते हैं और इन्वेस्टमेंट प्लांस के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. LIC की ऐसी ही एक पॉलिसी है, जिसके जरिए आप आप अपना फ्यूचर सिक्योप कर सकते हैं. इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करने से आपको पैसा नहीं डूबेगा. ये लाइफटाइम सुरक्षित होगी. (Future Planning) बचत और सुरक्षा की गारंटी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Of India) देता है, जो आपको करोड़पति बनने का मौका तो दे ही रही है, साथ ही जोखिम कवर भी देती है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी और इसके नियमों के बारे में.

इंडियन इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) के नियमों का पालन करने वाली इस सरकारी पॉलिसी का नाम IRDA है, जिसका मतलब एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) है.

इन्वेस्टर्स को मिलता है Life Cover

LIC के जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम की पेमेंट करने पर आपको डेथ बेनिफिट (Death Benefit) भी मिलता है, जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है. यह राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कितने सालों से एक्टिव है. 

Accident Insurance और Disability Rider की पसंद

पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसीहोल्डर की डेथ होने पर Basic Sum Assured (मूल बीमित रकम) की 100% पेमेंट की जाती है. इस योजना में Accident Insurance और Disability Riders भी शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए थोड़ा एक्सट्रा पेमेंट करनी होगी. 

कितनी करनी होगी पेमेंट 

  • Policyholders की डेथ पर 6 से 10 साल के लिए 125%.
  • 11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होगी.
  • 16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी. 

इन्वेस्टमेंट करने की 45 साल है ऐज लिमिट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीवन प्रगति योजना का Maturity Benefit होने के बाद आपको 28 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए आपको इस प्रोजेक्ट में 20 साल के लिए इन्वेस्ट करना होगा. इन्वेस्टर्स को हर महीने 6 हजार रुपये की कॉस्ट इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करनी होगी, यानी रोजाना 200 रुपये. यह पॉलिसी 12 साल से शुरू की जा सकती है, जिसमें इन्वेस्ट करने की ऐज लिमिट 45 साल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top