All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में online या offline होंगी बोर्ड परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

school_college

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.  

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोविड के मरीजों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि छ्त्तीसगढ़ में कोरोना को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश में ऑफलाइन मोड पर ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी. 

ऑफलाइन मोड पर ही होगी परीक्षाएं 
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि प्रदेश में ऑफलाइन मोड पर ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी. परीक्षाओं को लेकर किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, बढ़ते कोरोना के मामलों  को लेकर लगातार स्कूलों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग उठ रही थी. लेकिन इन मांगों को शिक्षा विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मार्च में बोर्ड परीक्षा होना है. उस समय तक कोरोना को कंट्रोल कर लिया जाएगा. इसे लेकर विशेषज्ञों से चर्चा की गई है. चर्चा में विशेषज्ञों ने कोरोना को लेकर अपनी राय दी है. शिक्षा विभाग ऑफलाइन परीक्षा करवाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी ऑफलाइन परीक्षा करवाने की मांग की है. एसोसिएशन की माने तो ऑनलाइन परीक्षा से बच्चों का मूल्यांकन बेहतर नहीं किया जा सकता. जिससे आने वाले समय मे बच्चों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं का हो चुका है ऐलान 
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी. जबकि 3 मार्च से 23 मार्च तक दसवीं की परीक्षा का संचालन किया जाएगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 12.15 बजे तक होगी. वहीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं तीन मार्च से 11 मार्च के बीच होंगे. परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं. 

कोरोना के चलते परीक्षा में हो सकता है बदलाव 
हालांकि सरकार की तरफ से यह निर्देश भी जारी किया गया है कि अगर कोरोना से स्थितियां खराब होती हैं, तो टाइम-टेबल में परिवर्तन भी किया जा सकता है. परीक्षा के शेड्यूल में हुए किसे भी परिवर्तन की जानकारी बोर्ड के स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने को लेकर बोर्ड पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. यानि अगर कोविड का संक्रमण प्रदेश में बढ़ा तो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल भी बदलाव कर सकता है. 

आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र 
परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा. एग्जाम हॉल में सुबह 8:45 बजे के बाद किसी भी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संबंध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को परीक्षा से जुड़ी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए हैं. स्कूल के टीचर को भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के विषय में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top