All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

देहरादून में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चार रेस्टोरेंट संचालकों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि 10 बजे के बाद दुकानें खोलकर नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर सचिन खंडूरी निवासी इंदिरा नगर दुकान द गढ़वाल फैमिली रेस्टोरेंट, अंकित नेगी निवासी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार दुकान राजधानी रेस्टोरेंट, मोहित निवासी ग्राम मटियाली टिहरी गढ़वाल दुकान चाय सुट्टा बार इंदिरानगर और अंकित निवासी ले नंबर सात विजय पार्क दुकान चीफ पीके अनुराग चौक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नेपाली फार्म से स्मैक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 265 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्मैक की सप्लाई देने देहरादून आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित नेपाली फार्म के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 265 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों की पहचान सलमान, दानिश और फैजल तीनों निवासी अधोईवाला रायपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर स्मैक बरेली से लेकर आए थे, जिसे देहरादून में सप्लाई किया जाना था।

डेयरी से 10 हजार रुपये चोरी

देहरादून में डेयरी से 10 हजार रुपये निकाल अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता सागर चावला निवासी विंग नंबर 6 प्रेमनगर ने बताया कि उनकी चावला डेयरी के नाम से बाजार में दुकान है। 12 जनवरी को वह दोपहर में शटर नीचे करके कहीं काम से चले गए। इस दौरान पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपये चोरी करके ले गया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top