All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, बीजेपी ने साधा निशाना

bhupesh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 

रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते धान खरीदी का काम रोक दिया गया है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों इस बात की सोच में हैं कि अब धान की खरीदी फिर से कब चालू की जाएगी. इस संशय की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है, जो किसानों को लिए राहत भरा माना जा रहा है. 

जल्द चालू होगी धान खरीदी 
दरअसल, छत्तीसगढ़ में किसान फिर से धान खरीदी चालू कराए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में रुक रुक हो रही बारिश के चलते धान खरीदी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे सभी जिलों में धान की खरीदी बंद है. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”किसान भाई चिंता न करें. बीते कुछ दिनों से मौसम ठीक न होने की वजह से राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की स्थिति प्रभावित हुई है, मौसम ठीक होते ही उपार्जन केद्रों में धान खरीदी में तेजी लायी जाएगी. सभी पंजीकृत कृषकों से धान की खरीदी की जाएगी.”

छत्तीसगढ़ियां में भी किया ट्वीट 
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ियां भाषा में भी ट्वीट कर धान खरीदी की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ”किसान भाई मन चिंता झन करव, बिन मौसम बरसा होंगे त धान खरीदी मा असर पड़े हे, मौसम सुधरही त तुरते धान खरीदी फेर सुरु करबो. पंजीकरन करवाए जम्मो किसान के सब्बो धान के खरीदी होही.” मुख्यमंत्री के संदेश के बाद किसानों को एक बार फिर जल्द ही धान खरीदी का काम चालू होने की उम्मीद बंध गई है. लेकिन इस मुद्दे पर सियासत भी चालू हो गई है. 

बीजेपी ने साधा निशाना 
किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने को लेकर मुख्यमंत्री के ऐलान पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं, ”बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि पहले ही प्रदेश में धान खरीदी देर से शुरू की गई और अब जब खराब मौसम की वजह से धान खरीदी प्रभावित है तो सीएम किसानों को महज आश्वासन दे रहे हैं, जबकि सीएम को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी बढ़ाए जाने का ऐलान कर देना चाहिए.”

बारिश से रुकी धान खरीदी 
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिससे धान खरीदी केंद्रों पर परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में बघेल सरकार ने धान खरीदी को रोक दिया. लेकिन बड़ी संख्या में किसान केंद्रों पर अपनी धान लेकर पहुंच रहे हैं, जबकि बारिश के चलते उनकी धान भीगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में किसान इस बात की मांग पर अड़े हैं कि प्रदेश के सभी धान केंद्रों पर जल्द से जल्द धान की खरीदी चालू होनी चाहिए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top