All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

लुक से लेकर स्टाइल और माइलेज से लेकर कीमत तक, सबमें आपको पसंद आएगी ये बाइक

tvs

TVS Motor Company की Raider 125 मोटरसाइकिल ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. ये शानदार स्टाइल के साथ बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है.

नई दिल्लीः TVS मोटर कंपनी बाजार पर पिछले कुछ सालों में दमदार पकड़ बनाई है,पिछले सितंबर में कंपनी ने एक ऐसी बाइक मार्केट में उतारी है जो लुक से लेकर माइलेज और ताकत से लेकर कीमत तक सबमें पैसा वसूल है. यहां बात हो रही है रेडर 125 की जो एक सवारी मोटरसाइकिल है, लेकिन किसी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक से कम भी नहीं दिखती. बाइक की एक्सशोरूम कीमत 77,500 रुपये से शुरू होती है, युवा ग्राहकों के हिसाब से कंपनी ने इसे तैयार किया है. नई उम्र के ग्राहकों के लिए इसे स्टाइल और डिजाइन किया गया है.

Read more: इस बाइक को लेकर निकलेंगे तो पलट कर देखेगी जनता, जोरदार लुक के साथ दमदार इंजन

बाइक 17-इंच के अलॉय पर भागती है

TVS रेडर 125 के साथ नए एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल दिए गए हैं जो दिखने में काफी आकर्षक है. यहां दमदार फ्यूल टैंक और उसपर लगे श्राउड्स भी इसके लुक को बेहतर बनाते हैं, इंजन गार्ड भी बाइक को मिला है. आरामदायक यात्रा के लिए दो हिस्सों में बंटी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल्स पिछले यात्री के लिए दी गई हैं. पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट दिया गया है और बाइक 17-इंच के अलॉय पर भागती है. रेडर 125 को तीन रंगों – पीले, लाल और काले में पेश किया गया है.

124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन

बाइक को पूरी तरह डिजिटल कंसोल मिला है जो तीन ट्रिप मीटर्स, खत्म होते पेट्रोल, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर और औसत रफ्तार की जानकारी राइडर तक पहुंचाता है. बाइक को साइड-स्टैंड कट-ऑफ और टैल टेल लाइट्स भी दिए गए हैं. बाइक को 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जो 11.2 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में बाइक का इंजन 67 किमी माइलेज देता है.

Read more:मार्केट में आने वाली है Royal Enfield की आंधी, 2022 में लॉन्च होंगी 4 नई बाइक्स

दो राइडिंग मोड्स – ईको और पावर

TVS ने बाइक को दो राइडिंग मोड्स – ईको और पावर दिए हैं. पावर मोड में इंजन की ताकत 10 प्रतिशत तक बढ़ने का दावा किया गया है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में ड्रम और पिछले में डिस्का का कॉम्बिनेशन दिया गया है. यहां ग्राहकों को कॉम्बी ब्रेकिंग सामान्य तौर पर मिलेगी. 125 सीसी सेगमेंट में बाइक का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, शाइन एसपी 125, हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर 125 और एनएस 125 जैसी बाइक्स से हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top