All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank Account Rules: कभी मत कीजिए ये गलतियां वरना बंद हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

bank

Bank Account Rules: डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब आप घर बैठे ही बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. कई बार बैंक, कुछ ग्राहकों के खातों को इनएक्टिव कर देती है. आइए जानते हैं इसकी वजह.

Inactive Bank Account:कई बार लोग बैंक खाता खुलवाने के बाद उसमें किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. ऐसा करने से उनका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. आज डिजिटल माध्यम से बैंक खाता खोलना बेहद ही आसान हो गया है. घर बैठे ही सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है. लेकिन इस मेन्टेन करना भी उतना ही जरूरी है.

ऐसे होता है इनएक्टिव 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल तक लेन-देन नहीं होता है तो उस खाते को इनऑपरेटिव खाते में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव खाते में जाने के बाद आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. इसके अलावा आपका खाता दस साल तक इनऑपरेटिव खाते में रहता है और आप इससे कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं, तो आपके अकाउंट में जमा पैसा और उसका ब्याज Education and Awareness Fund में ट्रांसफर कर दिया जाता है. बैंक ऐसा कुछ करने से पहले अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे देता है. 

Read more:Hybrid Mutual Funds क्या होते हैं हाइब्रिड फंड, निवेश करने से पहले जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

इन बातों का रखें ध्यान 


अगर आपके पास भी बैंक अकाउंट है जिसका आप बहुत अधिक उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करवा दें. अगर आपके पास एक से अधिक खाते हैं तो इन्हें मेन्टेन करते समय खास ध्यान दें. अगर आपका खाता इनएक्टिव अकाउंट में चला गया है तो तुरंत अपनी होम ब्रांच से संपर्क करें. और आप उस खाते को दोबारा एक्टिव करवा पाएंगे.

Read more:LIC Pension Benefits मंथली मिलेगी 12 हजार रुपए पेंशन, इस स्कीम में एक बार भरें प्रीमियम- जानिए पूरी डिटेल

ऐसे खोल सकते हैं बैंक खाता घर बैठे 


अगर आप घर बैठे बैंक खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल उस बैंक की वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको अकाउंट ऑप्शन में ‘Apply Now’ और फिर ‘Open An Account Instantly’ जैसे विकल्प मिल जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top