All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

काम की खबर: उत्तराखंड में बुजुर्गों को घर पर ही लगेगी प्रिकाशन डोज, जानिए अपने जिले का हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता, देहरादून। Precaution dose of Covid 19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में अब तक वैक्सीन की एक करोड़ 61 लाख तीन हजार 351 डोज लग चुकी हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए प्रतिदिन महाभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उन सभी छूटे हुए लोग को कोविड वैक्सीन दी जा रही है जो टीकाकरण की पात्रता की श्रेणी में आते हैं।

अभी तक राज्य में 84 लाख 72 हजार 74 को वैक्सीन की पहली और 73 लाख 79 हजार 871 को दोनों खुराक लग चुकी है। इसके अलावा दो लाख 51 हजार 46 लोग को प्रिकाशन डोज भी दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा साठ साल से अधिक उम्र के सभी लोग को प्रिकाशन डोज दी जा रही है।

बताया कि जो बुजुर्ग टीकाकरण स्थल पर जाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पर जाकर ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जनपद में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर संबंधित लोग संपर्क कर सकते हैं। ताकि टीकाकरण टीम उनके घर जाकर उन्हें प्रिकाशन डोज लगा सके।

हेल्पलाइन नंबर

अल्मोड़ा:05962-237874

बागेश्वर:05963-221822,05963-297515,7895235220

चमोली:7617429778,9068787120,7830839443

चंपावत: 05965-230943

देहरादून: 7253878317

हरिद्वार: 01334-239072

नैनीताल: 05946-281234,05946-25007,05946-250044,05946-253850

पौड़ी:01368-222213,7302796031

पिथौरागढ़:05964-297551

रुद्रप्रयाग:7456003173

टिहरी:7302320555,9389879146

ऊधमसिंहनगर:05944-246590,05944-250100,0594-250101

उत्तरकाशी:01374222641,7417162869

कल कोरोना से 18 मरीजों की मौत

कोरोना से मौत के बढ़ते मामलों का क्रम थम नहीं रहा है। मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में ये एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैं। इधर, राज्य में कोरोना के 1840 नए मामले मिले हैं। राहत यह है कि कोरोना के 4383 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top