All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Election 2022: रिकार्ड 2279 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आखिरी दिन 1348 प्रत्याशियों के नोमिनेशन

जागरण टीम, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन कुल 1348 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि कुल 2279 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 1805 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। छंटनी व नाम वापसी के बाद फाइनल संख्या 1145 रह गई थी। इस बार भी 2279 उम्मीदवारों में से कुछ उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं, जबकि कुछ के नामांकन रद भी हो सकते हैं।

दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि चार फरवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। उसी दिन स्पष्ट होगा कि पंजाब में कुल कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इस बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने का कारण पार्टियों की ज्यादा संख्या होना है।

लोकतंत्र के महोत्सव में पहली बार शामिल होंगे 2.80 लाख युवा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार 2.80 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। यह कुल मतदाता संख्या का 1.31 प्रतिशत है। 30 से 39 साल के मतदाताओं का सरकार चुनने में सबसे अधिक योगदान रहेगा। वोटर सूची के अनुसार 20 से 29 साल के युवा वोटरों की संख्या 40 लाख के करीब है, जबकि 30 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या 56.9 लाख है। पंजाब के कुल मतदाताओं में 40 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के 1.13 करोड़ मतदाता हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि युवाओं के वोट बनाने के लिए पूरे राज्य में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। युवा वोट बनाने के लिए आगे भी आए। पहली बार मत करने वाले युवाओं को जिला स्तर के निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर सम्मानित करेंगे। फ‌र्स्ट टाइम वोटर के कम वोट बनाने का कारण युवाओं का विदेश में पढ़ाई करने के लिए चले जाना भी है। बहुत से युवा दूसरे राज्यों में भी शिफ्ट हो चुके हैं।

पंजाब में मतदाताओं की स्थिति

कुल मतदाता: 2,12,75,066

पुरुष: 1,11,87,857

महिला: 1,00,86,514

थर्ड जेंडर: 695

दिव्यांग: 1,44,667

सर्विस वोटर: 1,10,163

एनआरआइ: 1601

फ‌र्स्ट टाइम वोटर: 2,78,969

80 साल से ऊपर: 5,13,229

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top