All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Indore Corona News: कोरोना के चलते नहीं मिल रहे एयरलाइंस को यात्री, यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट

Airlines

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना का असर भले ही कम होता जा रहा है. कोरोना एयरलाइंस पर काफी बड़ा प्रभाव छोड़ता नजर आ रहा है.

MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना का असर भले ही कम होता जरूर दिखाई दे रहा है. लेकिन कोरोना एयरलाइंस पर काफी बड़ा प्रभाव छोड़ता नजर आ रहा है. यही कारण है कि इंदौर में एयरलायंस को यात्री ना मिलने पर उड़ाने निरस्त करना पड़ रही है.

निरस्त हो रहे एयरलाइंस
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना का एपीसेंटर कहे जाने वाले इंदौर शहर में पिछले जनवरी माह में कोरोना संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यही कारण है कि यात्री अपनी यात्रा करने में डर महसूस कर रहे हैं. जिसके चलते एयरलाइंस को यात्री कम मिलने पर विमान की उड़ाने निरस्त करनी पड़ रही हैं. मंगलवार को भी करीब 20 से अधिक विभिन्न एयरलाइंस की यात्राएं निरस्त की गई है.

40 फीसदी यात्री हुए कम
इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर अमोल ठाकुर के अनुसार यात्रियों के यात्रा करने में कोरोना संक्रमण के चलते कमी आई है. केवल जरूरत पड़ने पर ही यात्री सफर कर रहे हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बेतहासा मरीज सामने आए हैं. इसके चलते बाहर से आने वाले यात्री इंदौर आने में डर रहे हैं. जिसके चलते काफी उड़ाने इंदौर नहीं आ रही हैं. यही कारण है कि जब इंदौर में फ्लाइट आएगी नहीं तो यहां से जाएगी कैसे. वहीं दूसरी वजह यह है कि कोविड-19 के चलते 50 फीसदी पैसेंजर उपस्थिति के चलते विमान उड़ाने की परमिशन है. लेकिन 40 फीसदी से भी कम यात्री आ रहे हैं. जिससे एयरलाइंस द्वारा उड़ानें निरस्त की जा रही हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले शहर है चेन्नई, रायपुर, जोधपुर और अहमदाबाद हैं. 

यात्री परेशान
बता दें कि जो यात्री अपनी बुकिंग तो करवा लेते हैं. लेकिन एयरलाइंस द्वारा ऐन वक्त पर उड़ान निरस्त कर दी जा रही हैं. ऐसे में जो यात्री द्वारा बुकिंग की जाती है. उसमें से 100 फीसदी रिफंड भी नहीं मिल पाता है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना भी पड़ रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top