All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp अब एक भाषा में नहीं, हिंदी, बंगाली समेत कई भाषाओं में कर सकेंगे इस्तेमाल- अपनाएं ये तरीका

whatsapp

How to use WhatsApp in your own regional language: वाट्सऐप पर हिंदी भाषा होने के कारण कई राज्य के लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. लेकिन अब अलग-अलग भाषाएं उपलब्ध हैं. इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दी गई टिप्स अपना सकते हैं.

How to use WhatsApp in your own regional language: वाट्सऐप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर और अधिक यूजर्स पाने के लिए कई इंट्रस्ट्रिंग फीचर्स और मोड्स का आगमन कर रहा है. इसका इस्तेमाल भारत में ही नहीं दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो गया है. साल 2022 की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप ने अपने कई इंट्रस्टिंग फीचर्स से लोगों को प्रभावित किया है. वहीं एक बार फिर कंपनी देश के अलग-अलग राज्यों के लिए फायदेमंद और आसानी से इस्तेमाल करने को लेकर नया अपडेट लेकर आई है. दरअसल वाट्सऐप पर हिंदी भाषा होने के कारण कई राज्य के लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. (WhatsApp in Different languages) लेकिन अब ये आसान हो गया है. प्लेटफॉर्म अब हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती समेत कई भाषाओं में उपलब्ध हो गया है.

वाट्सऐप पर बदलें अपनी भाषा

वाट्सऐप पर हर नागरिक के लिए चैट का एक्सपीरियंस मजेदार होने वाला है. यूजर्स इसे हिंदी के अलावा तमिल, गुजराती, कन्नड़ और बंगाली भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने भारतीय यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें कई क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है. अगर आप भी इसे रीजनल भाषा में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करनी होंगी. बता दें आपको भाषा बदलने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला स्मार्टफोन पर और दूसरा वाट्सऐप पर. 

Read more:WhatsApp के ये फीचर्स हैं बहुत जरूरी! रखेंगे अकाउंट को Safe, क्या आपने किए ट्राय?

स्मार्टफोन पर भाषा बदलने का तरीका 

WhatsApp को अब हर नागरित हिंदी के अलावा गुजराती, तमिल, कन्नड़ बंगाली भाषा में इस्तेमाल कर सकता है. फिलहाल देश में एंड्राइड फोन यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं अगर आप भी एंड्राइड फोन यूजर हैं तो WhatsApp की भाषा बदलने के लिए आपको फोन की सेटिंग खोलनी होगी. (whatsapp ki alg alg bhasha) इसके बाद सेटिंग्स में दिए गए भाषा और इनपुट के ऑप्शन पर जाकर भाषा को सेलेक्ट करना होगा. फिर वहां अपनी पसंद की सिलेक्ट करें. इसके बाद आपका फोन उसी भाषा में काम करेगा. 

Read more:खुशखबरी: जल्द इस डिवाइस में चला पाएंगे WhatsApp, खुद कंपनी ने किया ऐलान

ऐसे करें वाट्सऐप पर पसंदीदा भाषा का इस्तेमाल

सबसे पहले वाट्सऐप अकाउंट ओपन करें.
इसके बाद वाट्सऐप की सैटिंग्स में जाएं.
वहां पर मौजूद चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद चैट्स में ऐप लैंग्वेज के ऑप्शन पर टैप करें. 
अब अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top