All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में नक्सली मुठभेड़ में CRPF अधिकारी शहीद, CM बघेल ने जताया शोक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Naxals Attack) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक अधिकारी शहीद हो गया.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Naxals Attack) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक अधिकारी शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की जी की शहादत का समाचार दुखद है. उन्होंने लिखा कि इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

वीर जवानों की प्रशंसा करते हुए सीएम बघेल ने लिखा कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं. हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

घटना जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत तिम्मापुर-पुटकेल में उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था. अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top