All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Election 2022: .यूपी के इन 12 जिलों में 27 फरवरी को होगी 5वें चरण की वोटिंग, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हो रहे हैं, जिसमें अबतक चार चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं और 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होनेवाला है. इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. जानिए कहां-कहां होगी वोटिंग….

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा. पांचवें चरण में यूपी के 12 जिलों में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इस वोटिंग के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष व कोविड नियमों का पालन करते हुए वोटिंग के लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं. बता दें कि पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए 27 फरवरी को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा विधान सभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए आज यानी शुक्रवार को शाम छह बजे के बाद किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

पांचवें चरण के लिए इन सीटों पर होगा चुनाव

यूपी के तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा विधान सभा सीट. 

बहराइच की दो सीटों पर पति-पत्नी लड़ रहे हैं चुनाव

पांचवें चरण के चुनाव में मुकाबला जोरदार होने वाला है. बहराइच की दो सीटों पर पति-पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं. अगर दोनों जीते तो एक ही घर में दो विधायक होंगे. दरअसल समाजवादी पार्टी ने मटेरा सीट से अपने विधायक यासिर शाह की पत्नी मारिया शाह को टिकट दिया है. वहीं यासिर शाह बहराइच सदर सीट से उम्मीदवार हैं.

इसी तरह 2017 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले दो विधायक इस बार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जीते रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और बाबागंज सुरक्षित सीट से जीते विनोद सरोज इस बार जनसत्ता दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

योगी के छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

पांचवें चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के 6 मंत्री चुनाव मैदान में हैं. केशव मौर्य जहां कौशांबी के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है. कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से उम्मीदवार हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top