All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहारः सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक पर RJD ने की डीजीपी को हटाने की मांग, JDU ने 7 शब्दों में पलटकर दे दिया ये जवाब

Bihar Politics: आरजेडी का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में जब सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का हाल कितना खराब होगा यह जगजाहिर है.

पटनाः राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में रविवार को मुख्यमंत्री पर चले मुक्के को लेकर आरजेडी ने बिहार के डीजीपी पर कार्रवाई की मांग की है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में चूक हुई है. बड़ी घटना है. जांच होनी चाहिए. डीजीपी को बर्खास्त किया जाए. विधानसभा में सोमवार को सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला उठेगा. 

मुकेश रोशन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जब सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का हाल कितना खराब होगा यह जगजाहिर है. यह भी हो सकता है कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नीतीश ने खुद को मुक्का मरवाने का ड्रामा अपने आदमी से कराया हो. इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए. 

‘नीतीश कुमार ने दिखाया बड़ा दिल’
इधर, विपक्ष की इस मांग और बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी ने पलटवार किया है. जेडीयू कोटे के मंत्री और वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हुई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मामले की जांच अच्छे से होगी. मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने नीतीश को मुक्का मारा लेकिन नीतीश ने बड़ा दिल दिखाया और कहा कि उस व्यक्ति पर कार्रवाई न हो, इलाज कराया जाए. सात शब्दों में जवाब देते हुए कहा- “इस मुद्दे पर आरजेडी सियासत न करे.” 

श्रवण कुमार ने कहा कि डीजीपी को इस मामले में घसीटा जा रहा है. बता दें कि बीते रविवार को नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे थे. यहां वे माल्यार्पण कर ही रहे थे कि एक युवक पहुंच गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुक्का चला दिया. मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बाद में नीतीश कुमार ने उसका इलाज कराने और कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top