All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Busiest Global Airport in the World 2022: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना विश्व का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Busiest Airport in the World 2022: ओएजी (OAG) ने मार्च 2022 में दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयर पोर्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट तीसरे नंबर पर है जो कि कोरोना संक्रमण के पहले तक यानी साल 2019 में 20 वें नंबर पर था.

  • ओएजी ने मार्च 2022 में दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयर पोर्ट की लिस्ट जारी की
  • लिस्ट में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट तीसरे नंबर पर है
  • कोरोना संक्रमण के पहले तक यानी साल 2019 में दिल्ली 20 वें नंबर पर थी 

ये भी पढ़ें- Railway News: इस ट्रेन में शुरू हुई विस्टाडोम कोच की नई रेल सेवा, 6 नई समर स्पेशल ट्रेन के बारे में भी जानें

नई दिल्ली: Busiest Global Airport in the World – March 2022: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमे होने के साथ ही फ्लाइट्स पहले की तरह शुरू हो गईं हैं. कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही हवाई यात्रा में जबरदस्त इजाफा हुआ है.  इस बीच ओएजी (OAG) ने मार्च 2022 में दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयर पोर्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट तीसरे नंबर पर है जो कि कोरोना संक्रमण के पहले तक यानी साल 2019 में 20वें नंबर पर था. इससे साफ है कि कोरोना काल के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आवागमन बढ़ा है.

ओएजी ने जारी की मार्च 2022 की लिस्ट

इस लिस्ट में अटलांटा पहले नंबर पर है जो साल 2019 में भी पहले नंबर पर ही था. वहीं, दुबई दुनिया के शीर्ष 2 सबसे व्यस्त वैश्विक हवाई अड्डों के रूप में अपना स्थान बनाया है जो 2019 में तीसरे नंबर पर था. इस लिस्ट में जबरदस्त छलांग लगाते हुए दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो अब ग्वांगझू से भी आगे है. टोक्यो हानेडा, लंदन हीथ्रो से एक कदम ऊपर जाते हुए 9वें नंबर पर है. इस साल कई ऐसे एयरपोर्ट भी हैं जो टॉप 10 में पहली बार शामिल हुए हैं. 

दिल्ली हवाई अड्डे ने बनाया इतिहास 

दिल्ली हवाईअड्डे से एयरलाइंस ने मार्च में कुल 35 लाख सीटों के साथ उड़ान भरी थी. ये फरवरी की तुलना में 18% अधिक है. वहीं, दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अमेरिका का अटलांटा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन था, जिसकी एयरलाइन क्षमता यानी कुल सीट 45 लाख थी, इसके बाद दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 37 लाख सीटों की क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर है. तीनों में, दिल्ली हवाईअड्डा ने जबरदस्त छलांग लगाई है. विजेता था क्योंकि अटलांटा और दुबई दोनों ने पहले उच्च रैंकिंग हासिल की है. 

अमेरिका का टॉप 10 में दबदबा 

इस लिस्ट के अनुसार, वैश्विक व्यस्ततम हवाईअड्डों की सूची में एक बार फिर अमेरिका का दबदबा है. मार्च के शीर्ष 10 में अमेरिका के पांच हवाईअड्डों के शामिल हों के साथ टॉप 10 की आधी से ज्यादा सीटें हैं. इसमें विशेष रूप से, डलास और डेनवर ने जबरदस्त छलांग लगाया है. अमेरिकी हवाई अड्डों के टॉप पर पहुंचने की बड़ी वजह ये भी है कि इस बार कुछ बड़े वैश्विक हवाई अड्डे जैसे कि बीजिंग, हांगकांग और शंघाई 2019 के स्थान से बहुत नीचे चले गए हैं. 

इस आधार पर की गई है रैंकिंग

गौरतलब है कि यह रैंकिंग (Ranking Methodology) दो तरह से की जाती है- 1. सीट के आधार पर, 2. फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी के आधार पार.

ये भी पढ़ेंEWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फॉलो करें ये आसान तरीका, मिलेगा जबरदस्त लाभ!

1. सीट के आधार पर

इसमें इंटरनेशनल और डमेस्टिक दोनों को ही शामिल किया गया है. साथ ही आपको बता दें कि यह रैंकिंग मार्च में निर्धारित सीट की क्षमता पर आधारित है, और 2019 में भी मार्च (कोरोना महामारी के पहले) महीने की क्षमता के आधार पर ही लिस्ट जारी की गई थी. गौरतलब है कि दुनिया के टॉप 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की गणना कुल क्षमता (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) का उपयोग करके की जाती है जबकि टॉप 10 सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की गणना केवल अंतरराष्ट्रीय सीटों का उपयोग करके की जाती है. 

2. फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी​ के आधार पर

ओएजी (OAG) की दूसरी मेथडलॉजी है फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी. मार्च महीने में कुल कितनी फ्लाइट्स ने कितनी बार उड़ान भरी, इसके आधार पर भी रैंकिंग की जाती है. दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की गणना कुल फ्रीक्वेंसी (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) का उपयोग करके की जाती है और शीर्ष 10 सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की गणना केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके की जाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top