All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Ranchi News: साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, फर्जी बिजली भेजकर उपभोक्ताओं को लगा रहे चूना

cyber_crime

Ranchi News: रांची में कुछ साइबर ठगों ने एक शख्स से बिजली काटने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी की है. जिसके बाद बिजली विभाग ने लोगों को ऐसे फ्रॉड से बचने की हिदायत दी है.

Ranchi News: देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है झारखंड की राजधानी रांची से. जहां पर साइबर ठगों ने ठगी करने के लिए नया तरीका खोज निकाला है. बताया जा रहा है कि यहां साइबर अपराधियों ने घर की बिजली काटने के नाम पर एक शख्स को मैसेज भेजा और उसके खाते से 3.90 लाख रुपए उड़ा लिए. जिसके बाद शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

ये है पूरा मामला

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाबू स्ट्रीच निवासी सुरेश अग्रवाल के साथ ये ठगी हुई है. सुरेश के मुताबिक बीती 7 अप्रैल को उसके फोन पर घर की बिजली काट देने का मैसेज आया था. इस मैसेज में उससे एक मोबाइल नबंर पर फोन करने लिए कहा गया था. जैसे ही सुरेश ने उस नंबर पर फोन किया सामने वाले शख्स ने उसे बातों में उलझा दिया और उसके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में  3 लाख रुपये उड़ा लिए. इसके साथ ही सुरेश के दूसरे खाते से भी 9 हजार रुपये ठगों ने उड़ा लिए. हैरानी की बात ये है कि उन दोनों ही खातों में सुरेश का दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज था.

बिजली विभाग ने दी लोगों को चेतावनी

इस घटना के बाद झारखंड के बिजली विभाग ने लोगों को सचेत करने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया. इसके साथ उन्होंने सभी को जानकारी भी दी कि अगर किसी के फोन पर बिजली विभाग या बिजली काटने को लेकर कोई मैसेज आए, तो उसका जवाब ना दें और इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग या पास के थाने में दें. बिजली विभाग ने ये भी बताया कि, लोगों को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहा कि, जिसमें कहा जा रहा है कि आज रात 9:30 बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है, इसलिए कृपया दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करें. बिजली विभाग ने 8617066219 इस नंबर को जारी करते हुए बताया कि ये किसी बिजली ऑफिसर का नंबर नहीं है और जेबीवीएनएल का इससे कोई लेना देना नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top