All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI Home Loan: एसबीआई के इन ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! होम लोन पर ब्याज दरें होंगी कम

SBI Home Loan Offers​: देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, एसबीआई बहुत कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई महिला लोन लेती है तो अन्य लाभों के अलावा वह रियायतों का लाभ भी उठा सकती हैं. यानी महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा. आपको बता दें कि ये होम लोन क्रेडिट स्कोर से लिंक है, यानी आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतना अधिक लोन ले सकेंगे.

एसबीआई ने दी जानकारी

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकार देते हुए लिखा, ‘एसबीआई होम लोन के साथ अपने सपनों का घर पाएं. 18 साल से लेकर 70 साल उम्र तक के लोग लोन ले सकते हैं. एसबीआई के नियमित होम लोन में फ्लेक्सीपे, एनआरआई होम लोन, गैर-वेतनभोगियों को लोन, डिफरेंशियल ऑफरिंग, प्रिविलेज, शौर्य और अपना घर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –Petrol कैसे होगा सस्‍ता जब तेल कंपनियां ही बन रहीं एथनाल उत्पादन में रोड़ा

जानिए नियम और शर्तें

निवासी: भारतीय
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 70 वर्ष
लोन की समय सीमा: 30 साल

जानिए नई ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक 6.65 फीसदी वार्षि​क दर से होम लोन दे रहा है.

ये भी पढ़ें –सरकारी तेल कंपनी पर रैंसमवेयर साइबर हमला, कंपनी से बिटकॉइन में 57 करोड़ रुपये की फिराैती मांगी

जानिए क्या हैं फायदे

– इसमें कम ब्याज दर है. 
– इसकी प्रोसेसिंग फीस कम है.
– इसमें कोई इनडायरेक्ट फीस नहीं
– इसके लिए कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं
– इसमें कोई​ छिपा हुआ चार्ज नहीं
– 30 साल तक चुका सकते हैं लोन
– इसके तहत ओवरड्राफ्ट के रूप में भी मिल रहा है होम लोन
– महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर और होगी कम

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top