All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

WPI Inflation : आम आदमी को एक और झटका, अंडे से लेकर फल-दूध तक सब कुछ महंगा

WPI inflation : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका लगा है. प‍िछले द‍िनों र‍िटेल इंफलेशन के 17 महीने का र‍िकॉर्ड तोड़ने के बाद अब थोक महंगाई दर नए लेवल पर पहुंच गई है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में थोक महंगाई दर (March WPI Inflation) बढ़कर 14.55 प्रत‍िशत के स्‍तर पर पहुंच गई है. इससे पहले फरवरी में यह 13.11 फीसदी और जनवरी में 12.96 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें –:EPFO news: 75 लाख वर्कर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकता है ईपीएफओ की योजनाओं का लाभ

खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी

आपको बता दें होलसेल प्राइस इंडेक्‍स (WPI) में इजाफा होने से बाजार में चीजें महंगी हो जाती हैं. इससे बाजार में थोक सामान की कीमत का पता चलता है. महीने (MoM) के आधार पर बात करें तो खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47% से बढ़कर 8.71% हो गई है. इसी तरह आलू की महंगाई दर 14.78% से बढ़कर 24.62% हो गई है.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की WPI भी बढ़ी

इसी तरह मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की WPI 9.84% से बढ़कर 10.71% हो गई है. फ्यूल एंड पावर WPI 31.5% से बढ़कर 34.52% हो गया. वहीं प्राइमरी आर्टिकल WPI 13.39% से बढ़कर 15.54% हो गया. अंडा, मीट, मछली WPI 8.14% से बढ़कर 9.42% के स्‍तर पर पहुंच गया. फलों की WPI 10.3% से बढ़कर 10.62% के स्‍तर पर पहुंच गई. वहीं दूध की WPI 1.87% से बढ़कर 2.9% हो गई.

ये भी पढ़ें – टाटा की यह कंपनी निवेशकों को देगी तगड़ा मुनाफा! इस दिन होगा स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान

इनमें हुई कमी

मंथली बेस‍िस पर सब्जियों की WPI 26.93% से घटकर 19.88% पर आ गई है. वहीं दालों की WPI 2.72% से घटकर 2.22% हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top