All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fertilizer Subsidy : PM Kisan की 11वीं क‍िस्‍त से पहले सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, हर क‍िसान को म‍िलेगा फायदा

Fertilizer Subsidy: क‍िसान पहले ही डीजल के लगातार बढ़ते रेट से परेशान हैं. ऐसे में सरकार खाद्य की बढ़ती कीमत का दबाव क‍िसानों पर डालना नहीं चाहती. इसी के मद्देनजर कैब‍िनेट की बैठक में फर्ट‍िलाइजर सब्‍स‍िडी बढ़ाने को मंजूरी दी गई.

Union Cabinet Decision on Fertilizer Subsidy: केंद्र सरकार ने पीएम किसान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) की 11वीं क‍िस्‍त जारी होने से पहले क‍िसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार की तरफ से ल‍िए गए फैसले का फायदा सभी 14 करोड़ क‍िसानों को म‍िलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फर्टिलाइजर सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) बढ़ाने पर मुहर लगाई गई. इसका सीधा फायदा क‍िसानों को म‍िलेगा.

क‍िसानों पर दबाव नहीं डालना चाहती सरकार

खाद्य कंपन‍ियों ने प‍िछले द‍िनों डीएपी की कीमत में इजाफा क‍िया था. इसके बाद यूर‍िया समेत दूसरे उर्वरक की कीमत बढ़ने की भी उम्‍मीद की जा रही थी. क‍िसान पहले ही डीजल के लगातार बढ़ते रेट से परेशान हैं. ऐसे में सरकार खाद्य की बढ़ती कीमत का दबाव क‍िसानों पर डालना नहीं चाहती. इसी के मद्देनजर कैब‍िनेट की बैठक में फर्ट‍िलाइजर सब्‍स‍िडी बढ़ाने को मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें–  PM Kisan : सरकार ने फिर बहाल कर दी ये जरूरी सेवा, 11वींं किस्‍त के इंतजार में हैं तो जल्‍द उठाएं लाभ

शुरुआती 6 महीनों के ल‍िए मंजूरी

सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में डीएपी सहित फॉस्फेट और पोटाश (P&K) उर्वरकों के लिए 60,939.23 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी. आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सत्र (1 अप्रैल, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक) में फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के ल‍िए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दी गई.

डीएपी पर सब्सिडी बढ़कर 2,501 रुपये हुई

रूस और यूक्रेन जंग के बीच इंटरनेशनल मार्केट में डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और कच्चे माल के मूल्यों में वृद्धि हुई है. लेकिन सरकार ने यह तय क‍िया है क‍ि किसानों पर बोझ न बढ़े. बयान के अनुसार, ‘केंद्र ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाकर 2,501 रुपये प्रति बोरी कर दी है जो अबतक 1,650 रुपये प्रति बोरी थी. यह पिछले साल की सब्सिडी दर से 50 प्रतिशत अधिक है.’

यह भी पढ़ें–  Pension: एक सरकारी स्कीम जो अंसगठित क्षेत्र के कामगारों को दिलाती है पेंशन, ऐसे ले सकते हैं बेनिफिट

1,350 रुपये प्रत‍ि बोरी ही म‍िलेगी डीएपी

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, पिछले वित्त वर्ष में इन पोषक तत्वों पर लगभग 57,150 करोड़ रुपये की सब्सिडी के मुकाबले सिर्फ खरीफ सत्र के लिये पीएंडके उर्वरकों पर 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाकर 2,501 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है और किसानों को 1,350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी मिलती रहेगी. सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों पर बोझ न बढ़े.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top