All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब इस बैंक ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें, बचत खाते की दरों में भी किया संशोधन

bank of india

बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा दिया है. साथ ही, बचत खाते की दरों में भी संशोधन किया है. 1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम में परिपक्व होने वाली रुपया सावधि जमा पर ब्याज दर 5.00 प्रतिशत होगी.

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा और बचत बैंक जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह घोषणा रविवार, 1 मई 2022 को की गई.

ये भी पढ़ेंDA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया

FD की नई ब्याज़ दरें

सार्वजनिक क्षेत्र का ऋणदाता अब 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमा पर 2.85 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करेगा, जिसकी परिपक्वता अवधि 7 से 45 दिनों तक होगी. 46 दिनों से 90 दिनों और 91 दिनों से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर वर्तमान ब्याज दर 3.85 प्रतिशत है. 

180 दिनों से 269 दिनों और 270 दिनों से एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर अब बैंक ऑफ इंडिया से 4.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 

1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.00 प्रतिशत होगी.

नीचे नई दरों को चेक करें-

7 दिन से 14 दिन – 2.85%
15 दिन से 30 दिन – 2.85%
31 दिन से 45 दिन – 2.85%
46 दिन से 90 दिन 3.85%
91 दिन से 179 दिन -3.85%
180 दिन से 269 दिन – 4.35%
270 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.35%
1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम – 5%
2 वर्ष और उससे अधिक से 3 वर्ष से कम – 5.2%
3 वर्ष और अधिक से 5 वर्ष से कम – 5.2%
5 वर्ष और उससे अधिक से 8 वर्ष से कम – 5.2%
8 वर्ष और उससे अधिक से 10 वर्ष – 5.2%

ये भी पढ़ेंSBI ग्राहक आसानी से कर पाएंगे LIC IPO में निवेश, अपनाएं ये सरल तरीका

बचत खाते की ब्याज दर

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) की वेबसाइट के अनुसार, ब्याज की गणना दैनिक उत्पादों पर की जाती है और इसे हर साल या उस समय क्रमशः मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी के महीनों में एसबी खाते में जमा किया जाएगा. एसबी ए / सी को बंद करने के लिए न्यूनतम 1 रुपये के अधीन.

1 मई, 2022 तक, BOI बचत बैंक जमा पर निम्नलिखित ब्याज दर प्रदान करेगा.

1.00 लाख रुपये तक – 2.75%
1.00 लाख रुपये से अधिक – 2.9%

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top