All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Umang App: सिर्फ एक ऐप के जरिए उठा सकते हैं कई तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ

उमंग ऐप (Umang APP) को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लोगों की सुविधा के लिए डेवलप किया गया है. इस ऐप के जरिए आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

Umang App:कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि वह योजनाओं से जुड़ी जानकारी कहां से जुटाएं. ऐसे में यह ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. उमंग ऐप सरकार द्वारा पेश किया गया एक मल्टीपर्पज ऐप है, इसके जरिए यूजर्स कई तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ सिर्फ एक क्लिक पर उठा सकते हैं. यहां आप डिजिटल पेमेंट से लेकर कई तरह की योजनाओं का लाभ जैसे कि इनकम टैक्स रिटर्न, आधार कार्ड सर्विस, epfo की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं. यहां तक की आप गैस सिलेंडर से लेकर, पासपोर्ट सर्विस जैसी कई सुविधाएं ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री वय वंदना योजना: वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है पेंशन का लाभ

सरकार ने किया काम आसान 


उमंग ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. जिसके तहत यूजर्स खुद को रजिस्टर कर कई तरह की सुविधाओं की जानकारी और लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्टर 


1. सबसे पहले आपको ये ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है.
2. इसके बाद आपको यहां लॉग इन करना होगा.
3. रजिस्टर करके प्रोसीड करें.
4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और mpin सेट करें.
5. प्रोफाइल इनफार्मेशन स्क्रीन पर क्लिक करें.
6. यहां सभी जानकारी फिल कर दें.
7. सेव और प्रोसीड पर क्लिक करें.
8. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी.
9. आगे जाकर आप e-Kyc की प्रोसेस भी पूरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंBank Holiday in May: फौरन निपटा लें बैंकिंग से जुड़ा काम, इस महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब है छुट्टी

Umang App के हैं कई फायदे


Umang ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है जो ऑल-इन-वन सिंगल, यूनिफाइड, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, मल्टी लैंग्वेज की सुविधा यूजर्स को देता है. इस ऐप के जरिए आप एम किसान, सीबीएसई जैसी 127 विभागों और सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top