All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NFTC to launch Sahakar Taxi: अब आएगी Ola, Uber से भी सस्‍ती टैक्‍सी सर्व‍िस, जल्‍द शुरू होगी ‘सहकार टैक्सी’

NFTC to launch Sahakar Taxi: नेशनल टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेट‍िव फेडरेशन ल‍िम‍िटेड (NFTC) जल्द ही नई परिवहन सेवा ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी. इसका मकसद आने वाले कुछ सालों में लाखों लोगों को रोजगार देना है.

NFTC to launch Sahakar Taxi: अगर आप भी अक्‍सर ओला या उबर से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. इस सर्व‍िस के शुरू होने के बाद लाखों लोगों को रोजगार भी म‍िलेगा. दरअसल, नेशनल टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कोऑपरेट‍िव फेडरेशन ल‍िम‍िटेड (NFTC) जल्द ही नई परिवहन सेवा ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी. इसका मकसद आने वाले कुछ सालों में लाखों लोगों को रोजगार देना है.

ये भी पढ़ेंLIC Policy: एलआईसी की पॉलिसी को करना चाहते हैं बंद? आपके पैसे मिलेंगे वापस, जानिए तरीका

पर्यटन के जरिये कूरियर सर्व‍िस भी शुरू होगी
‘सहकार टैक्सी’ सर्व‍िस ओला और उबर (Ola and Uber) की ही तरह होगी. एनएफटीसी की तरफ से बताया गया क‍ि सहकारी संस्थान एवं यात्रा और पर्यटन के जरिये भी एक कूरियर सेवा शुरू की जायेगी. यह कूर‍ियर सर्व‍िस राज्‍यों के बीच काम करेगी.

यूट्यूब चैनल भी शुरू किया
बयान के अनुसार, एनएफटीसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एक नया केंद्रीय बोर्ड कार्यालय और यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इस नए ढांचे का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रकल्प सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन ठाकुर ने किया था.

ये भी पढ़ें– इस साल रॉकेट बनेगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, ₹515 पर जाएगा भाव, दांव लगाने वालों को मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश

10 लाख लोगों को म‍िलेगा रोजगार
एनएफटीसी के अनुसार आने वाले कुछ सालों में ट्रांसपोर्ट सर्व‍िस के जर‍िये 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इससे प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से 40 लाख लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा एनएफटीसी की तरफ से शुरू की जाने वाली सर्व‍िस से अगले एक से दो साल में रोजगार म‍िलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top