All for Joomla All for Webmasters
टेक

iPhone 14 की कीमत को लेकर आया बड़ा अपडेट, iPhone 13 से होगा कितना महंगा, जानिये

iPhone 14 सीरीज की कीमत को लेकर सभी अंदाजा लगा रहे हैं. हम यहां बता रहे हैं कि iPhone 13 सीरीज के मुकाबले यह कितना महंगा हो सकता है.

iPhone 14 सीरीज का इंतजार बेसब्री से हो रहा है और आईफोन के दीवाने इसकी कीमत जानने के लिए बेताब हैं. तो आपको बता दें कि इस साल आ रहा आईफोन 14, अपने आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले काफी महंगा हो सकता है. जो लोग साल 2022 मॉडल खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें स्टैंडर्ड मॉडल के लिए भी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज के मुकाबले $100 अधिक हो सकती है.

अमेरिका की तुलाना में भारत में बिकने वाले iPhone की कीमत वैसे भी ज्यादा ही होती है. क्योंकि इसे अमेरिका से इम्पोर्ट किया जाता है और इस पर हेवी इम्पोर्ट ड्यूटी, GST और अन्य टैक्स देना पड़ता है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि iPhone 14 सीरीज के लिये खरीदारों को अपनी जेब से ज्यादा खर्च करना होगा. उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 के मुकाबले आईफोन 14 की कीमत 10000 ज्यादा हो सकती है

फिलहाल भारत में iPhone 13 की कीमत 79,990 है. इसका मतलब ये हुआ कि iPhone 14 की कीमत 90,000 रुपये हो सकती है. लेकिन दूसरी तरफ विशेषज्ञ यह भी कह रहे है कि Apple इतना महंगा फोन नहीं उतारेगा. क्योंकि वह चाहता है कि इस बार वह अपने सेट्स ज्यादा से ज्यादा बेचना चाहता है. अगर ज्यादा कीमत हुई तो शायद यह खरीदारों को अपनी तरफ आकर्षित ना कर पाए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top