All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Parenting Tips: क्या आपका बच्चा भी इस्तेमाल कर रहा है ये Apps, मेंटल हेल्थ हो रही है प्रभावित

मोबाइल का नकारात्मक असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ता है. ऐसे में बता दें कि कुछ एप्लीकेशन बच्चों के मानसिक विकास पर प्रभाव डाल सकती हैं. इन एप्लीकेशंस के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं इनके बारे में…

Parenting tips in hindi: आज के समय में बच्चे अपने दोस्तों से भी ज्यादा मोबाइल के साथ फ्रेंडली हैं. लेकिन वे कुछ ऐसी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेते हैं, जिसका असर उनकी मानसिक सेहत पर पड़ सकता है. यह एप्लीकेशन आमतौर पर 18 साल की उम्र के बाद इस्तेमाल की जाती हैं. ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे इस बात पर गौर करें कि उनके बच्चे के मोबाइल में कौन सी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल वे कर रहे हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपके बच्चे के मोबाइल में कौन सी एप्लीकेशन नहीं होनी चाहिए. पढ़ते हैं आगे…

ये भी पढ़ें:देशभर में 5000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करेगी स्विच मोबिलिटी, ‘चलो’ से मिलाया हाथ; लाइव बस ट्रैकिंग, डिजिटल टिकट की है सुविधा

ये एप्स कर रही हैं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित

  1. यदि आपके बच्चे की उम्र 18 से कम है तो सबसे पहले आप यह देखिए कि कहीं बच्चे के मोबाइल में कोई डेटिंग एप तो नहीं. आजकल डेटिंग एप्स के प्रचार के कारण बच्चे उनसे जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसे में इन एप्स के बारे में बच्चों को सही जानकारी देना माता-पिता की ही जिम्मेदारी है. इन एप्स के चलते बच्चे गलत संगत की चपेट में भी आ सकते हैं.
  2. आज के समय में दुनिया एक दूसरे से लाइव स्ट्रीमिंग एप्स के माध्यम से जुड़ी है. ऐसे में यदि बच्चे लाइव स्ट्रीमिंग एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें. ये एप्स बच्चे के मानसिक विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे हैकर्स भी मौजूद है जो लाइव स्ट्रीमिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाइन क्राइम को बढ़ावा देते हैं.
  3. बच्चे इनडोर और आउटडोर गेम्स खेलना पसंद करते हैं. वहीं फोन के अंदर भी एक गेमिंग दुनिया है, जो धीरे-धीरे बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. लेकिन अगर इन गेम्स की लत लग जाए तो इससे बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. कुछ गेम्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें पैसा देकर खेला जाता है .यह गेम बच्चे को एडिक्ट बना देते हैं. माता पिता की जिम्मेदारी है कि इन एप्लीकेशन से बच्चों को दूर रखना चाहिए.ये भी पढ़ें– Airtel के ग्राहकों को इसी महीने से मिलने लगेंगी 5G सेवाएं, 5,000 शहरों में नेटवर्क पहुंचाने की योजना तैयार
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top