All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, एलआईसी भी बेचेगी शेयर!

आईडीबीआई बैंक में एलआईसी और सरकार की सम्मिलित रूप से 94 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि, वे कितना हिस्सा बेचेंगे अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें Toll Tax: कार-बाइक चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, यात्रा के दौरान 12 घंटे में हुई वापसी तो नहीं देना होगा टोल टैक्स!

नई दिल्ली. सरकार और एलआईसी आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं. दोनों के अधिकारियों के बीच इसे लेकर चर्चा हो रही है कि कितनी हिस्सेदारी बेचनी है. मनीकंट्रोल ने एक सूत्र के हवाला से यह जानकारी दी है. बता दें कि आईडीबीआई में सरकार और एलआईसी की कुल 94 फीसदी हिस्सेदारी है.

खबरों के अनुसार, आईडीबीआई बैंक में सरकार कुल 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस शेयर बिक्री पर आखिरी फैसला मंत्रियों का समूह लेगा. माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर तक सरकार इसके खरीदारों को लेकर फैसला कर सकती है.

कितनी है दोनों की अलग-अलग हिस्सेदारी

आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 फीसदी जबकि एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. खबरों के अनुसार, आईडीबीआई में कुछ हिस्सेदारी सरकार और कुछ हिस्सेदारी एलआईसी बेचेगी. इसके साथ ही खरीदार को प्रबंधन का जिम्मा भी सौंप दिया जाएगा. आरबीआई 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे सकता है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हाल ही में कह चुके हैं कि सरकारी बैंकों के निजीकरण पर आरबीआई का रुख तटस्थ है.

बैंकों का धीरे-धीरे निजीकरण वित्तीय समावेश को बढ़ावा देगा

हाल ही में प्रकाशित आरबीआई बुलेटिन के अगस्त अंक में लिखा गया था, “सरकार के निजीकरण की ओर धीरे-धीरे बढ़ने से यह सुनिश्चित हो सकता है कि वित्तीय समावेश (अधिक से अधिक लोगों के वित्तीय सेवाओं से जोड़ना) के सामाजिक उद्देश्य को पूरा करने में एक खालीपन न पैदा हो.” हालांकि, बुलेटिन में यह भी कहा गया कि अगर बैंकों का बहुत तेजी से निजी हाथों में सौंपा जाता है तो इससे फायदे की जगह नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की एंट्री से NDTV के शेयर में अपर सर्किट, 50 दिनों में दिया 144 फीसदी रिटर्न

आईडीबीआई के शेयरों में आई तेजी

आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचे जाने की खबरों के बाद इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक आईडीबीआई बैंक का शेयर 3.21 फीसदी के उछाल के साथ 40.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को इंट्रा-डे  ट्रेड में ये शेयर 41 रुपये के भाव को भी छू चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top